Advertisment

Mrunal Thakur On Body Shaming: मृणाल ठाकुर हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, दिया करारा जवाब

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Mrunal Thakur On Body Shaming:  सोशल मीडिया अगर एक तरफ प्यार बरसाती है, आम आदमी को रातों रात फैंस, स्टारडम दिला सकती है तो दूसरी तरफ बुरी तरह ट्रोल भी कर सकती है। सोशल मीडिया के जरिए इंसान 24/7 लोगों की नजरों के आगे होता है खासतौर पर एक्टर्स। इन स्टार्स को अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा। ज़्यादातर एक्टर्स इस ट्रॉल्लिंग व हेट कमैंट्स को इग्नोर करते है और कंट्रोवर्सी से बचते है पर कुछ इनका मूँह तोड़ जवाब भी देते है। ऐसा ही कुछ मृणाल ठाकुर के साथ हुआ।

मृणाल की वर्कआउट की वीडियो को कुछ ट्रोलर्स ने घेर दिया। उन्होंने चुप रहने की बजाय फैट शेमिंग के इशू पर बोलना ज़्यादा बेहतर समझा। आईए जानते है पूरी बात-

Mrunal Thakur On Body Shaming: मृणाल की कौन सी वीडियो ट्रोल हुई, हटर्स ने क्या बोला?

Advertisment

मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें वह किकबॉक्सिंग करते नजर आ रही थी। इस पर उन्होंने कैप्शन दिया- "Just A Regular Day With @rohitson_ and @thegirlwithabs"

इस शार्ट वीडियो में फिट रहने के लिए वह किकबॉक्सिंग कर रही थी जिसके लिए उन्हें काफी लोगों से अप्रिसिएशन और प्यार मिला। पर इसी के साथ उन्हें कुछ हेट कमैंट्स का सामना करना पड़ा जो उनकी बॉडी को लेकर थे। एक यूजर ने लिखा- "तुम्हारी बैक मटके जैसी है(Back Is Like MATKAA)"। इस पर मृणाल ने सारकास्टिक रिप्लाई दिया -"थैंक यू भैया जी।

दूसरे यूजर ने लिखा- "लोअर पार्ट थोड़ा काम करो, नेचुरल लुक ज़्यादा अच्छा दिखता है, फैट इलुशन है(Reduce The Lower Part Natural Looks Better Too Fat Illusion")। इस पर मृणाल न करारा जवाब दिया- कुछ लोग इसके लिए पे करते है, कुछ के पास नैचुरली होता है, हमें बस इसे फ्लॉन्ट करना चाहिए। तुम भी अपने शान से दिखायो।(Some Pay For It, Some Have It Naturally All We Gotta Do Is Flaunt Buddy! YOU flaunt Yours Too")

Advertisment

वह यही पर ही नहीं रुकी, मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन हेट कमैंट्स को पोस्ट कर हेटर्स का मूँह बंद करा दिया। उन्होंने लिखा -" आपको आईडिया भी है मैं फिट रहने के लिए कितनी मेहनत करती हूँ, यह मेरी बॉडी टाइप है, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती। में सिर्फ इसे फ्लॉन्ट कर सकती हूँ"।

फिट रहने के नाम पर बॉडी शेमिंग करना आम सा हो गया है पर यह गलत है। किसी की बॉडी कैसी है, कैसी होनी चाहिए इस पर कमैंट्स करने वाले आप कोई नहीं होते। सोशल मीडिया व रियल लाइफ को हैप्पी प्लेस बनाने के लिए लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी।


फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment