Mrunal Thakur Sucidal Thoughts: मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जिन्होंने एक्टिंग के ड्रीम को साकार करने के लिए टीवी सेरिअल्स से शुरआत की आज उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह कायम कर ली है। हाल ही में उन्होंने यूटूबेर रणवीर अल्लाहबादिया के इंटरव्यू में अपने एक्टिंग के करियर के शुरआती दिनों के बारे में ज़िकर किया जिसमें उन्होंने अपनी ज़िंदगी के बारे बताते हुए बताया कि उन्होंने ख़ुदकुशी करने के बारे में सोचा था। आईए जानते है मृणाल ने इस बारे में क्या बताया।
मृणाल को सुसाडायल थॉट्स क्यों आए थे ?
मृणाल ने अपनी मेंटल हैल्थ पर बात करते बताया उनके करियर की शुरआती दोर काफी मुश्किल भरा रहा था। पेरेंट्स उन्हें डेंटिस्ट बनाना चाहते थे पर उनका इंटरेस्ट क्राइम जर्नलिज्म और एक्टिंग में था, वह टेलीविज़न पर दिखना चाहती थी। मुंबई में रहते समय कई अनसक्सेस्फुल ऑडिशंस देने के बाद उनके जीवन में ऐसा पड़ाव आया कि जब उन्हें लगा कि वह किसी काम की नहीं है और उन्होंने खुदखुशी करने का विचार किया।
मृणाल ने बताया 17-18 साल की उम्र में अकेले मुंबई रहना काफी संघर्ष भरा था। खाने और किराए के बारे में सोचना, एक-एक पैसे का हिसाब रखना, परिवार से दूर रहना बहुत मुश्किल था। वह बताती है "जब भी लोकल ट्रैन से सफर कर रही होती थी तो दरवाज़े के पास खड़े होने पर वहाँ से कूदने का मन करता"।
उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वह अपना पैशन नहीं फॉलो कर पाएगी और उन्हें शादी कर सेटल हो जाना चाहिए पर दूसरी तरफ वह यह सब नहीं चाहती थी, वह कुछ अलग करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने बैक टो बैक ऑडिशन दिए और आज उनका सपना पूरा हो रहा है। उनकी फिल्में तूफ़ान, धमाका, सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और कमर्सिअली हिट रही।
उनकी अपकमिंग फिल्म "जर्सी" जिसमें शाहिद कपूर अपोजिट मेल लीड में है दिसंबर 31, 2021 को रिलीज़ होने वाली थी पर पोस्टपोनड हो गयी।