Advertisment

5 मिथ्स वाइब्रेटर के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स वाइब्रेटर ऐसा टूल है जो सेक्स में आनंद को बढ़ाने का काम करता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यह केवल अकेले में ही आनंद देते हैं बल्कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ हैं, तो भी सेक्स को एन्जॉय करने के लिए वाइब्रेटर की मदद ले सकते हैं। दरअसल, यह एक ऐसा डिवाइस है जिसे महिलाओं के वजाइना को ध्यान में रखते हुए पुरुष के जेनिटल्स के आकार का बनाया जाता है। इसका उपयोग अपनी जरूरत और मन के अनुसार किया जा सकता है। वाइब्रेटर कई शेप में आते हैं। इसे बॉडी के इनर और आउटर पार्ट दोनों में यूज किया जाता है।
Advertisment
मिथ्स वाइब्रेटर के बारे में

मिथ 1 - वाइब्रेटर सिर्फ़ औरतों के लिए है मिथ्स वाइब्रेटर के बारे में

Advertisment


यह कहना गलत होगा कि वाइब्रेटर केवल औरतों के लिए होते हैं। नहीं! बिलकुल नहीं! पुरुष और महिलाएं दोनों ही वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के दौरान दोनों ही सेक्स प्रोसेस को इंजॉय कर सकते हैं।

मिथ 2 - वाइब्रेटर बड़ा और आवाज़ करने वाला होना चाहिए

Advertisment


वाइब्रेटर का बड़े साइज का होना बिल्कुल भी ज़रूरी नहीं है। आजकल मार्केट में कई तरह के वाइब्रेटर्स उपलब्ध हैं जो की इतने पतले और छोटे होते हैं की मानो एक लिपस्टिक की साइज के बराबर। आप उन्हें कहीं भी रख सकते हैं। उन्हें छुपाने की भी आवश्यकता नहीं है। और वे जोर से शोर भी नहीं करते।

मिथ 3 - वाइब्रेटर केवल पेनेट्रेशन के लिए है

Advertisment


नहीं! वाइब्रेटर सिर्फ़ पेनेट्रेशन के लिए नहीं है। आप अगर वाइब्रेटर को अपने वजाइना में नहीं डालना चाहती है तो आप अपने क्लिटोरिस पर या उसके बाहर भी वाइब्रेशंस को महसूस कर सकते हैं। आप वैसा करें जिसमें आपको कंफर्टेबल महसूस हो और आप एंजॉय कर पाएं।

मिथ 4 - वाइब्रेटर हमारी क्लिटोरिस को हार्म कर सकता है

Advertisment


वाइब्रेटर हमारे क्लिटोरिस को सेंसिटिव नहीं बनाता है और ना ही उसे हार्म करता है। वाइब्रेटर केवल आपके क्लिटोरिस की नर्वस को स्टिमुलेट करता है। वो केवल आपको उसके इस्तेमाल पर अच्छा महसूस करवाता है।

मिथ 5 - वाइब्रेटर से आपके वजाइना का होल बड़ा होता है



गलत! वाइब्रेटर के इस्तेमाल से हमारे वजाइना का होल बड़ा नहीं होता है। आपने कभी सोचा है कि हम कैसे एक बच्चे को हमारे वजाइना से जन्म देते हैं? तो जब हम है ऐसा करते हैं तो हमारा वजाइना दोबारा अपने नॉर्मल शेप में आ जाता है। तो यह कहना गलत होगा की वाइब्रेटर से हमारे वजाइना का होल बड़ा होता है। मिथ्स वाइब्रेटर के बारे में
सोसाइटी रिलेशनशिप सेहत
Advertisment