Advertisment

Myths About Working Women: वर्किंग वीमेन को लेकर ज्यादातर लोग क्या सोचते हैं जो कि सही नहीं है

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Working Women: "औरत घर संभालने के लिए बनी है और मर्द बाहर के काम करने के लिए"। इस धारणा की वजह से काफी समय तक औरत को घर में ही बांधे रखा गया पर समय के साथ विचार भी बदल रहे है औरत का अपनी इच्छा से बाहर काम करने की शुरुआत कर गलत धारणाए और जजीरों को तोड़ रही है पर काम करने समय उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसमे वर्किंग वुमेन से जुड़े मिथ यानि मनघडंत कहानी शामिल है।

1. औरत दिल से काम लेती है

औरत को अक्सर नाजुक, कमज़ोर, दिल की सुनने वाली कहा जाता है, औरत को टेक्निकल, गणित काम नहीं कर पाएगी हालांकि इस विचार को गलत साबित कर औरत ऊँचे मुकाम पर पहुँच रही है हर फील्ड में चाहे वो ऑटो चलाना हो या फाइटर प्लेन उड़ाना, आर्मी जॉइन करना औरत अपना हिम्मत और साहसी रूप दिखा रही है।

Advertisment

2. वुमन रिस्क नहीं लेती

लोगो का मानना है कि "औरत रिस्क नहीं ले सकती वो सेफ प्ले में विश्वास रखती है, इसलिए वह लीडर नहीं बन सकती", पर यह बातें लोगो की बनाई हुई है। आए दिन हमें सक्सेसफुल बिज़नेस की खबर मिलती है जो एक औरत द्वारा स्थापित किए गए है जैसे की नायका, शॉपक्लूज़, मेंस्ट्रूपीडिआ, बायोकॉन आदि।

3. औरत दूसरी औरत की दुश्मन होती है

Advertisment

बॉलीवुड के कुछ कैची डॉयलाग में से एक डायलाग "औरत दूसरी औरत की दुश्मन होती है" ने लोगों के मन में औरत की छवि बिगाड़ दी है वर्किंग स्पेस में दो औरतों का होना लड़ाई, तकरार होने का संकेत समझा जाता है जो कि पूरी तरह गलत है एक औरत दूसरे औरत के होने से साथ महसूस करती है क्योंकि उनकी तकलीफ कॉमन होती है।

4. उसके लिए फैमिली पहले होती है

"मर्द अपने काम और पैसे को महत्व देता है औरत को काम और परिवार में से परिवार को चुनती है।" इस कथन में लोग अपनी पिछड़ी मानसिकता को औरत के दिमाग से जोड़ने की कोशिश करते है। औरत का फैमिली को महत्व देना काम में रूकावट लगता है पर जब आदमी ऐसा करे तो कोई सवाल नहीं उठता।

Advertisment

5. शादी काम में रूकावट

"अगर औरत जवानी के दिनों में काम करेगी तो शादी होने के बाद काम छोड़ने का डर बना रहता है, अगर शादीशुदा है तो घर, बच्चा और परिवार संभालेगी या काम करेगी।" यही बात सोचकर कई लोग औरत को काम पर नहीं रखते पर ध्यान देने वाली बात यह है कि औरत मल्टीटास्किंग होती है वह बड़े-बड़े परिवार को संभाल लेती है तो काम क्यों नहीं।


सोसाइटी
Advertisment