Advertisment

क्या आप अपनी नौकरी छोड़ने वाली हैं ? इन 8 बातों का रखें ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

नौकरी छोड़ने से पहले रखें इन 8 बातों का ध्यान।
Advertisment

1. नौकरी छोड़ने की असल वजह को पहचानें ।


नौकरी छोड़ने से पहले इस मामले में अच्छे से विचार कर लेना जरूरी है। और नौकरी छोड़ने की असल वजह को ठीक ढंग से जान लेना चाहिए।
Advertisment

कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस की छोटी-मोटी परेशानियों से तंग आकर, हम ऐसा फ़ैसला लेने का सोचते है। मगर इतने बड़े फ़ैसले, भावनाओं में आकर नहीं लेने चाहिए। खुद को थोड़ा समय दें, विचार करें व असली वजह का पता लगाएँ। और यह सुनिश्चित कर लें कि आपके इस फ़ैसले के पीछे एक जरूरी  कारण है।

2. भविष्य के बारे में विचार कर लें ।

Advertisment

कोई भी फैसला लेने से पहले उसके प्रभाव के बारे में जरूर सोच लेना चाहिए। और यदि बात नौकरी छोड़ने की हो तो, ऐसा करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। भविष्य में दूसरी नौकरी लेनी है या नहीं, क्या करना है / क्या नहीं , इन सब बातों पर खुद के साथ अच्छे से विचार कर लें। ताकि नौकरी छोड़ने के बाद, आपको कोई परेशानी ना आये और चीजें पहले से सुलझी हुई रहें।

3. विचार को पक्का करें, फिर ही बॉस को बताएँ ।

Advertisment

बॉस को अपनी नौकरी छोड़ने के फैसले के बारे में बताने में जल्दबाजी करने से बचें। कभी-कभी हो सकता है कि आपको अपना ही फैसला बाद में  बदलना पड़ रहा है और इस कारण ऑफिस में आपकी इमेज खराब हो सकती है। साथ ही, आपको शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है।

इन सब चीजों से बचने के लिए, केवल आपको जल्दबाजी नही करनी है और अपने फैसले को थोड़ा समय देना है।
Advertisment

4. नोटिस पीरियड का रखें ध्यान ।


जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं, आपको उसका नोटिस पीरियड जरूर पता होना चाहिए। ताकि आप उसी हिसाब से अपना
Advertisment
इस्तीफा दे सकें। अगर आप सही नोटिस पीरियड फॉलो नहीं करते हैं तो कंपनी आपके फायदे, फंड और सही पेपर देने में मुश्किल खड़ी कर देगी।

5. अपने डाटा का रखें ध्यान ।


नौकरी छोड़ने से पहले यह बेहद जरूरी है कि आप अपने ऑफिस के कंप्यूटर से सारे पर्सनल कॉन्टेक्ट्स और पर्सनल डाटा हटा दें। इससे आपके कंप्युटर का इस्तेमाल करने वाला दूसरा व्यक्ति आपकी पर्सनल डिटेल्स का फायदा नहीं उठा पाएगा।

6. अपने सहयोगियों को जरूर खबर करें ।


ऑफिस में जिन सहकर्मियों के आप बेहद करीब रहे, उन्हें अपने नौकरी छोड़ने के फैसले के बारे में जरूर बताएं। इससे आप उनके साथ एक विश्वास कायम कर पाएंगे।

7. शुक्रिया कहना न भूलें ।


बेहद मामूली बात है, मगर उतनी ही जरूरी भी। अपने ऑफिस को छोड़ने से पहले , आपके संपर्क में आए सभी लोगों को एक मुस्कुराहट के साथ शुक्रिया कहना न भूलें। इससे आपके रिश्ते सभी के साथ ऑफिस के बाद भी कायम व पुराने जीतने ही खूबसूरत रहेंगे। ऑफिस में कभी चाहे किसी से बात बनी हो या बिगड़ी, मगर ऑफिस छोड़ते वक्त अपने साथ केवल अच्छी यादें ही लेते जाएँ।

8. खुद पर भरोसा रखें ।


नौकरी छोड़ते वक्त आपके दिमाग में बहुत सारे अच्छे / बुरे ख्याल आ सकते हैं। इन ख्यालों का मजबूती से सामना करें और खुद पर भरोसा रखें।

हर मुश्किल समय, अपने समय से गुज़र जाता है। बस, आपको जरूरत है खुद पर अडिग विश्वास रखने की।

और पढ़िए : क्या नौकरी बदलने का समय आ गया है ? जानिए 4 Signs

 
करियर नौकरी छोड़ने से पहले क्या करें
Advertisment