Advertisment

नई नौकरी की शुरूआत में इन 8 बातों का रखें खास ख्याल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ये हैं नई नौकरी की शुरूआत करने के तरीकें (nayi nokri ki shuruaat karne ke tarike)- 


1. क्रीऐटिव रहें

Advertisment

नए ढंग से किया गया काम, हर किसी को देखने में अच्छा लगता है। इसलिए अपनी कोशिश रखें कि आप चीजों को नए और बेहतरीन ढंग से पूरा करें। इससे ऑफिस में पहले ही दिन आपकी बेहतरीन इमेज बनेगी। और आपको बेहद सराहना मिलेगी व आपका पूरा दिन भी अच्छा जाएगा। साथ ही , इन सबसे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा व आगे से और भी ज्यादा अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।

2. हमेशा अटेन्टिव रहें

Advertisment

ध्यान रखें कि आप ऑफिस में लोगों के बीच में होते हैं और कोई आपसे किसी भी समय कुछ मांग सकता है या कोई कुछ कहने / पूछने आ सकता है। इसपर यदि आप अटेन्टिव न रहे तो आप अगले व्यक्ति की बात को अच्छे से नहीं सुन पाएंगे और इस कारण आप ठीक रीस्पान्स भी नहीं दे पाएंगे। और इन सबसे आपकी इमेज पर गलत असर पड़ेगा।

ऑफिस में हमेशा कोशिश रखें कि आप एकदम अटेन्टिव हो। और हर किसी को ध्यान से सुन पाने में सक्षम हो।
Advertisment

3. पंक्चूअल रहें


पहले दिन ही ऑफिस में लेट न हो, समय से 10 मिनट पहले पहुँच जाएँ। अगर आप पहले ही दिन लेट पहुंचेंगी तो आपका इम्प्रेशन बिल्कुल भी अच्छा नहीं पड़ेगा और न ही ऐसा करना आपके भविष्य के फायदे में होगा।
Advertisment

4. भरोसेमंद बनें


अपने पहले दिन में ही अपनी एक भरोसेमंद छवि बनाएँ। ऐसा करने से आपका इम्प्रेशन तो अच्छा पड़ेगा ही, साथ ही आपके ऐसे व्यवहार की तारीफ़ भी होंगी।
Advertisment

5. अपने में ही मगन न रहें


ऑफिस के पहले दिन में अपनी ही डेस्क से चिपके न रहें। आस-पास के लोगों से बात करें, उनसे उनका हालचाल पूछें। कुछ अपना उनको सुनाएँ और कुछ उनका खुद सुनें। इससे आप दूसरों के साथ मजबूत संबंध बना पाएंगे और ऑफिस में हर कोई आपकी तारीफ़ करेगा।
Advertisment

6. हर काम को मेहनत से करें


आपको ऑफिस में जो भी काम मिले उसे पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ पूरा करें। जब आप अपने किसी काम में अपना पूरा जोर लगा देते हैं तो आपको सफलता तो मिलती ही है, साथ ही आपकी एक अलग पहचान भी बनती है।

7. रुड न बनें


ऑफिस के पहले दिन में अपने आस-पास की सीटों पर बैठे लोगों को ग्रीट करें और चेहरे पर स्माइल रखें। इससे आप रुड नहीं लगेंगे और आपके संबंध दूसरों के साथ मजबूत होंगे।

8. टेंशन न लें


पहले दिन ऑफिस में हो सकता है आपको बहुत-सी चीजें समझ न आ रही हो, और यह बेहद नॉर्मल है। नई जगह में हमारा दिमाग एडजस्ट होने में थोड़ा समय लगाता है, तो इसपर टेंशन लेकर न बैठ जाएँ। नई चीजों को देखें, और शांति से हर चीज़ को समझने की कोशिश करें। कुछ दिनों में आपको भी सबकुछ नॉर्मल लगने लगेगा।

ये हैं नई नौकरी की शुरूआत करने के तरीकें । हो सकता है कि इन्हें अपनाने में आपको थोड़ी परेशानी हो लेकिन कोशिश ज़रूर करिए।

पढ़िए : वर्कप्लेस में जरूर अपनाएँ ये 6 हैल्दी आदतें
करियर नई नौकरी की शुरूआत करने के तरीकें
Advertisment