नीना गुप्ता एक अभिनेत्री एवं टेलीविजन डायरेक्टर है। वे अपनी एक्टिंग स्किल्स से कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। उनकी कुछ फिल्मों में 'वो छोकरी', 'बधाई हो' आदि शामिल हैं। इसी के साथ वे सीरीज 'साँस' की राइटर - डायरेक्टर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वे कुछ और सीरीज भी डायरेक्टर कर चुकी हैं और उनमें से कुछ के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है। इतना ही नहीं वे अपनी बेबाक बातों और ओपिनियंस के लिए भी जानी जाती हैं। उनके डाइवोर्स पर विचार कुछ इस प्रकार हैं -डाइवोर्स पर विचार
1) "द सोसाइटी इज़ नॉट रेडी टू सी वूमेन हु आर वर्किंग"
हमारा समाज यह मान कर चलता है कि एक औरत को घर ही चलाना चाहिए। वह फाइनेंशली इंडिपेंडेंट नहीं हो सकती। यदि उसे काम करने की अनुमति मिलती भी है तो वह भी कुछ ही समय के लिए, फिर तो उसे घर और बच्चों को संभालने के लिए अपनी जॉब अक्सर छोड़नी पड़ती है। महिलाओं को भी स्वयं व परिवार के लिए कमाने का उतना ही हक है जितना की पुरुषों को है।
2)"वेन दे (वूमेन) अर्न, दे बिकम डिफरेंट, दे एक्चुअली डोंट टेक शीट फ्रॉम एनीबॉडी
जब महिलाएँ फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस एवं स्टेबिलिटी को एक्सपीरियंस करती हैं, तो उन्हें सोसाइटी के बनाए गलत कानूनों को मानने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा तभी संभव है जब वे कोई जॉब या बिजनेस कर रहीं हों।डाइवोर्स पर विचार
3) "फाइनेंस इज़ एवरीथिंग"डाइवोर्स पर विचार
आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना एक व्यक्ति के लिए उसके जीवन में बहुत आवश्यक है। यदि वह इकोनॉमिकली साउंड एवं इंडिपेंडेंट है तो उसके पास अपने जीवन में कई चॉइसेस और ऑप्शंस होते है। वह अपने लिए सबसे उत्तम सोच पाएगा और अपना कार्य भी सफलता से पूर्ण कर पाएगा।
4) "फैमिली इस वेरी इंपोर्टेंट, सो यू हैव टू फाइन्ड ए बैलेंस टू हैव ए फैमिली, एज वेल एज योर करियर"
यदि आप जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो केवल अपने करियर पर फॉकस कर के आप ऐसा हासिल नहीं कर सकते हैं। इसके लिए यह ज़रूरी है कि हम अपने परिवार व दोस्तों के साथ भी समय व्यतीत करें। उनका सपोर्ट हमारे जीवन में होना एक प्रिविलेज की बात है जो शायद सभी को नहीं मिलता।डाइवोर्स पर विचार
5)" ये सब बोलने से कुछ नहीं होता, ये सब करना पड़ता है"
यदि आप अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं तो उसके लिए आपको उपरोक्त एक्शंस भी लेने होंगे। प्लांस तो हर कोई बना ही लेता है पर उन्हें पूरा कुछ ही कर पाते हैं। तो महिलाएं यदि आप अपने जीवन में अपने लिए कुछ अच्छा चाहती हैं तो अभी से उसके लिए मेहनत करना और सही एक्शंस लेना शुरू कर दीजिए।डाइवोर्स पर विचार