Advertisment

जानिए newborn baby के पेट दर्द से छुटकारा दिलाने के 5 घरेलु नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

पेट में दर्द, भारीपन, गैस जैसी समस्याएं केवल बड़ों में ही नहीं , छोटे बच्चे में भी देखने को मिलती हैं। बस बड़े अपनी प्रॉब्लम बता देते हैं, लेकिन बच्चे खासतौर पर newborn baby और नन्हें बच्चे अपनी इस समस्या को बता नहीं पाते हैं। ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि वो अपने शिशु के लक्षण देख उसकी समस्या को समझें और घरेलू उपाय के जरिए उनका इलाज करें। newborn baby के पेट दर्द से छुटकारा कैसे पाएं





Advertisment




ये हैं newborn baby के पेट दर्द से छुटकारा दिलाने के 5 घरेलु नुस्खे

Advertisment






Advertisment


  1. अपने newborn baby को गैस से राहत दिलाने के लिए उसे डकार दिलाएं क्योंकि इससे बच्चे के पेट का गैस बाहर निकलेगा। डकार दिलाने के लिए बच्चे को अपने कंधे पर सुला कर हाथों से पीठ को सहलाएं। इससे बच्चे को डकार आएगी और गैस की समस्या से राहत मिलेगी।

     
  2. जिस प्रकार बड़ों को गैस की समस्या से बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ खाना आवश्यक है| इसी प्रकार शिशु को भी  समय-समय पर ज़रूरी आहार देते रहें। दिन में कितनी बार फीड करवाना है, इस बात का ख़्याल रखें। बच्चे के रोते ही उसे फीड न करवाने लग जाए, पहले उसके रोने का कारण को जानने का प्रयास करें। newborn baby के पेट दर्द से छुटकारा कैसे पाएं
  3. दो साल तक के बच्चा मां के दूध पर निर्भर होते हैं|  ऐसे में यदि मां भारी खना या अन्य गैस बनाने वाले उत्पाद का सेवन कर लें,तो इसका सीधा असर बच्चे पर पड़ता है। ऐसे में मां को अपना डाइट सोच-समझकर लेना चाहिए।

     
  4. बच्चे के पेट में गैस को कम करने के लिए उसके पैरों को हल्के से ऊपर की ओर उठाएं, जैसा कि आप मालिश के दौरान करती हैं, इससे बच्चे के पेट से गैस निकलने में मदद मिलेगी।

     
  5. बच्चे के पेट में गैस की समस्या होने पर अपने बच्चे के पेट को हल्के हाथों से मसाज दें। यदि आप चाहें तो हल्के गुनगुने सरसों के तेल से मालिश भी कर सकती हैं |ताकि बच्चे को आराम मिल सके।


Advertisment






पेरेंटिंग newborn baby के पेट दर्द से छुटकारा कैसे पाएं
Advertisment