करीना कपूर ने छोटे बेटे संग अपनी पहली फोटो शेयर की

author-image
Swati Bundela
New Update
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर अपने छोटे बेटे के साथ फोटो शेयर की। करीना कपूर पोस्ट 

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा - ''ऐसा कुछ भी नहीं है, जो औरत ना कर सके। हैप्पी वुमन डे माई लवस् ।'' (There’s nothing women can’t do. Happy Women’s Day my loves) करीना कपूर पोस्ट 

करीना कपूर खान के छोटे बेटे का जन्म 21 फ़रवरी 2021 को हुआ। और यह अपने न्यू बॉर्न बेटे के साथ शेयर की गई करीना कपूर की पहली फोटो है। फोटो में बेटा, करीना के कंधों पर बेहद आराम से सो रहा है। करीना की शेयर की गई इस फोटो को सभी लोग बेहद प्यार दे रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान ने 20 दिसंबर 2016 को अपने बेटे तैमूर का इस दुनिया में स्वागत किया था। और फिर अगस्त 2020 में इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे की आने की घोषणा की। करीना जब पिछली बार माँ बनी थी तब उन्होंने कहा था - ''मुझे याद है वो लम्बी रातें और दिन जब मैं सोया नहीं करती थी। कुछ दिन मैं काफी चिड़चिड़ी हो जाती थी जब मैं अपने बच्चे को चुप कराने की कोशिश किया करती थी और कुछ दिन बेहद आनंदित रहती थी।''
करीना कपूर पोस्ट