/hindi/media/post_banners/c0Czr8ayzPHvsiUd23wU.jpg)
निया शर्मा बिग बॉस OTT वाइल्डकार्ड? क्या टेलीविज़न एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में वाइल्डकार्ड बन के आ रही है? मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक़ अभिनेत्री करण जौहर द्वारा होस्ट किये जा रहे शो बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।
निया शर्मा बिग बॉस OTT वाइल्डकार्ड? इंस्टाग्राम पर निया ने खुद किया खुलासा
निया शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये 1 सितंबर को शो में आने की उम्मीद पेश की है। इस वीकेंड के वार पर शो के होस्ट करण जोहर ने शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री की ओर इशारा किया था। वही आज निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा "चलो कुछ तूफानी करते हैं। बीबी ओटीटी 1 सितंबर को।" यहाँ देखे उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट।
इससे पहले भी निया शर्मा को बिग बॉस में आने का आया था ऑफर
इससे पहले, निया को बिग बॉस सीजन 14 के लिए मेकर्स ने संपर्क किया था। लेकिन उस वक़्त निया ने शो के ऑफर को मना कर दिया था। उन्होंने उस वक़्त शो को मना करने का रीज़न देते हुए कहा था कि "मै इस रियलिटी शो के माध्यम से विवादों में नहीं फंसना चाहती।"
निया शर्मा का करियर
टेलीविज़न एक्ट्रेस निया शर्मा आखिरी बार छोटे परदे पर जमाई 2.0 सीजन 2 में रवि दुबे के ऑपोज़िट नज़र आई थी। यह शो टेलीविजन शो जमाई राजा का स्पिन-ऑफ था। शर्मा ने टेलीविज़न शो एक हज़ारों में मेरी बहना है और एकता कपूर की नागिन 4 से प्रसिद्धि हासिल की थी। शर्मा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की विजेता भी है इसके अलावा उनकी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज़ हुई है।
ये भी पढ़िए: निया शर्मा कौन है? मिलिए Big Boss OTT की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट से