Advertisment

कोविद 19 के कारण इन स्टेट में लग गया है नाईट कर्फ्यू

author-image
Swati Bundela
New Update
कोविद 19 नाईट कर्फ्यू
Advertisment
कोरोना वायरस को आए पूरा एक साल से ऊपर हो चुका है और ये थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी पिछले साल सितम्बर में कोरोना थमा ही था कि अब इसकी दूसरी लहर वापस आ गयी है। अब हमें फिर से पहले की तरह सतर्क रहने की जरुरत है। सरकार ने धीरे धीरे कई शहरों में लॉक डाउन, वीकेंड लॉक डाउन और नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। आइये जानिए कहाँ कितने रेस्ट्रिक्शन्स हैं -

1.महाराष्ट्र

Advertisment


सबसे बुरा असर कोरोना का महाराष्ट्र पर ही हुआ है। इंडिया के टोटल केसेस में से 50 प्रतिशत केसेस महाराष्ट्र से ही होते हैं। महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा है कि अब पूरे स्टेट में रात को 8 से सुबह 7 बजे तक लॉक डाउन रहेगा। ये 5 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सिर्फ जरुरी चीज़ें ही चालू रहेंगी जैसे कि मेडिकल सर्विसेस और ट्रांसपोर्टेशन। इस लॉक डाउन के अंतर्गत 5 से ज्यादा लोग इक्कठे खड़े रहना भी अलाउड नहीं रहेगा।

Advertisment

2. ओडिसा



ओडिसा के 10 डिस्ट्रिक्ट में नाईट कर्फ्यू लग चुका है। ये अचानक से कोरोना के केसेस बड़ने के कारण हुआ है। नाईट कर्फ्यू रात को 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा। ये नाईट कर्फ्यू बरगढ़, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, बलांगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर में हुआ है।

Advertisment

3. राजस्थान



सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबित रात को 8 से सुबह 6 बजे तक राजस्थान बंद रहेगा। सारे रेस्ट्रॉन्ट और होटल बंद रहेंगे सिर्फ खाने की होम डिलीवरी चालू रहेगी।

Advertisment

4. गुजरात



गुजरात की सरकार ने सभी बड़ी सिटीज में 15 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया है। ये अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में रहेगा और रात को 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

Advertisment

5. दिल्ली



दिल्ली हमारी नेशनल कैपिटल में भी केसेस दिन पर दिन बड़ते जा रहे हैं । दिल्ली में अभी कर्फ्यू को लेकर फाइनल नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही यहाँ भी कर्फ्यू लग जाएगा।

6. पंजाब



पंजाब सरकार ने 10 अप्रैल तक के लिए कोरोना वायरस का कर्फ्यू लगा दिया है। सरकार ने पंजाब के 11 डिस्ट्रिक्स में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है इस में लुधिआना और पटिआला भी है। जब तक कोरोना केसेस बड़ रहे हैं नाईट कर्फ्यू रात को 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
सेहत
Advertisment