Advertisment

Nisha Rawal On Way Of Living Life: निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करने के बाद शेयर किया यह पोस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Nisha Rawal On Way Of Living Life: निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था। इसके बाद अब निशा ने शेयर किया है एक पोस्ट। जानिए क्या लिखा है निशा ने।

निशा रावल ने शेयर किया गौर गोपाल दास जी का पोस्ट (Nisha Rawal On Way Of Living Life)

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और उनके पति करण मेहरा के बीच विवादों के कारण उनसे जुड़ी खबरें भी न्यूज़ में आती है। निशा रावल ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था इसके अलावा कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसके बाद अब निशा रावल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें गौर गोपाल दास द्वारा लिखा गया कुछ संदेश है। उसमें लिखा गया है कि अगर आप ज्यादा बात करोगे तो लोग आपको गिरा हुआ समझेंगे, अगर आप बिल्कुल बात नहीं करेंगे तो आपको कहेंगे कि आप घमंडी हो और अगर आप जरूरत पड़ने पर किसी से बात करोगे तो आपको लोग मतलबी कहेंगे।


इसका मतलब है कि आप जीवन में कुछ भी करो लोग आपको कुछ ना कुछ कहेंगे। अपने जीवन में क्या करना है क्या नहीं इसकी अनुमति किसी को नहीं देनी चाहिए ऐसा गौर गोपाल दास जी ने कहा है। निशा रावल ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि अगर आपको भी यही सुनना था। इस पोस्ट को डालने के बाद कई लोग निशा रावल का साथ दे रहे हैं और कई लोग इस पोस्ट को लेकर निशा को ट्रॉली कर रहे है।

Advertisment

निशा रावल ने लगाया था करण मेहरा पर मार पीट का इल्जाम

निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था। इसके बाद उन्होंने बताया था कि करण उन्हें घर पर मारते थे और बहुत घटिया तरीके से बात करते थे। इस केस की वजह से करण के साथ उनके परिवार वालों पर भी आरोप दर्ज हुए थे जिसके बारे में करन ने कहा था कि मेरे माता-पिता मुंबई कई साल से आए नहीं है फिर भी उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।



एंटरटेनमेंट
Advertisment