/hindi/media/post_banners/gepAKsRf0Livskceiz0G.png)
घरेलु हिंसा का शिकार हुई सेलेब्रिटीज़: आये दिन हम घरेलु हिंसा सी जुडी ख़बरें कभी टीवी तो कभी न्यूज़ पेपर में पढ़ते रहते हैं। अगर आप ये सोचते हैं कि घरेलु हिंसा से जुड़े मामले गरीब तबकों में या कम पढ़े लिखें लोगों में मिलते हैं तो ये गलत है। ग्लैमर और एंटरटेनमेंट की दुनिया से ताल्लुक रखने वाली ऐसी तमाम एक्ट्रेसेज़ हैं जो घेरलू हिंसा का शिकार हुई हैं। आईये जाने उन तमाम सेलिब्रिटीज के बारें में जो हाल ही में घरेलु हिंसा कि शिकार हुईं और उनसे जुड़ी ख़बरें -
घरेलु हिंसा का शिकार हुई सेलेब्रिटीज़
1. निशा रावल
हाल ही में ही सुर्ख़ियों में रही निशा रावल ने अपने पति पर नाजायज सम्बन्ध और घरेलु हिंसा का आरोप लगाया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक दोनों एक्टर्स में काफी दिन से अनबन चल रही थी लेकिन बात तब सामने आई जब निशा ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। निशा ने घायल हालत में इंटरव्यू दिया और मारपीट के दौरान अपनी जख्मी तस्वीरें भी मीडिया को दी। बता दें कि निशा के पति के ऊपर घरेलु हिंसा से सम्बन्धित धाराएं लग चुकी हैं और इस मामले से जुड़ी कानूनी कार्यवाही जारी है। फ़िलहाल करण मेहरा जमानत पर चल रहे हैं।
2. शालिनी तलवार
रैपिंग की दुनिया के स्टार यो यो हनी सिंह को तो हर कोई जनता है, लेकिन इन दिनों हनी सिंह कि मुश्किलें बढ़ गयी हैं। हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने हनी सिंह और उनकी फॅमिली पर डोमेस्टिक वोइलेंस और मेन्टल टॉर्चर का आरोप लगाया। बता दें कि होने सिंह और शालिनी तलवार 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। शालिनी ने अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने कि बात भी कही और बताया कि पिछले दस सालों से वो इस मेन्टल टॉर्चर और डिप्रेशन से जूझ रहीं हैं।
3. श्वेता तिवारी
हाल ही में खतरों के खिलाडी में नज़र आरही श्वेता तिवारी की एक्टिंग करियर बहुत सफल रहा लेकिन इनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ न कुछ उथलपुथल हमेशा रही। अपने शादी से जुड़ी हर बात को लेकर श्वेता हमेशा सुर्ख़ियों में बानी रहीं। श्वेता ने बहुत कम उम्र में अपने घरवालों के खिलाफ जाकर एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। इस शादी में कई सालों मेन्टल और फिजिकल वोइलेंस सहने के बाद श्वेता अपने पति से अलग हो गयीं। श्वेता ने राजा से तलाक लेने के बाद साल 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन उनका ये रिश्ता भी नहीं चल सका।
4. डिम्पी गांगुली
रियलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ में स्वंवर स्टाइल में राहुल महाजन और डिम्पी गांगुली ने शादी की। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही इन दोनों के बीच प्रॉब्लम्स की खबरें आने लगीं।डिम्पी के मुताबिक राहुल ने उनको फिजिकली टॉर्चर किया और काफी मारपीट भी की। डिम्पी ने मीडिया के सामने आकर अपने चोटों के निशाँ भी दिखाएं और राहुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की। डिंपी ने इसके बाद तलाक की अर्जी दे दी और वो राहुल से अलग हो गईं। साल 2015 में डिंपी ने दुबई के बिज़नेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली और अब वो दो बच्चों की मां भी हैं।