No Permission For Chhath Puja At Yamuna River Bank: छठ पूजा के लिए यमुना नदी के किनारे किसी भी पूजा की अनुमति नहीं

Swati Bundela
30 Oct 2021
No Permission For Chhath Puja At Yamuna River Bank: छठ पूजा के लिए यमुना नदी के किनारे किसी भी पूजा की अनुमति नहीं


दिल्ली के डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स और थियेटरों को खोलने की अनुमति दे दी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो चुके हैं इसलिए डीडीएमए ने यह फैसला लिया है। भले ही बाकी चीजों में खोलने की अनुमति मिल गई हो लेकिन छठ पूजा के लिए यमुना किनारे किसी भी आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं मिली है।

No Permission For Chhath Puja At Yamuna River Bank

साधारण बात है कि छठ पूजा के लिए कई लोग यमुना किनारे पूजा करते हैं और भीड़ बढ़ जाती है। कोरोना को बढ़ावा ना देने के लिए और भीड़ को रोकने के लिए यमुना किनारे पूजा की अनुमति नहीं मिली है। छठ पूजा में सुबह-सुबह पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा होती है जिसके लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होती है। लेकिन ऐसे करने से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। इसीलिए डीडीएमए ने यह निर्णय लिया है ताकि छठ पूजा के में कोरोना का संक्रमण ना हो।

डीडीमए के निर्णय का हो रहा है विरोध

डीडीएमए के इस निर्णय का विरोधी पक्ष और भाजपा के नेता विरोध कर रहे हैं। उनके हिसाब से यमुना नदी के किनारे छठ पूजा के लिए अनुमति दे देनी चाहिए। विरोधी पक्ष कह रहे हैं कि अगर छठ पूजा के लिए यमुना के किनारे अनुमति नहीं मिली तो बाकी सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के लिए ज्यादा भीड़ हो जाएगी जिसके वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है।

डीडीएमए के इस निर्णय को सबकी सहमति ना मिलने के कारण इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। छठ पूजा हर साल मनाई जाती है पूरे श्रद्धा से और लगन से। इस पूजा के लिए सभी लोग अपने घर जाते हैं और इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।


अगला आर्टिकल