Advertisment

सब्यसाची के मंगलसूत्र विज्ञापन के खिलाफ हुआ नोटिस जारी

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Notice Against Sabyasachi Mangalsutra Advertisement: सब्यसाची का डिजाइनर मंगलसूत्र का कैंपेन हिंदू लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया। मंगलसूत्र वाले विवादित एडवर्टिस्मेंट को लेकर सोशल मीडिया सब्यसाची का बहुत ज्यादा विरोध हो रहा है। इसके बाद अब बीजेपी के सलाहकार ने सब्यसाची के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

सब्यसाची के मंगलसूत्र विज्ञापन पर हुआ नोटिस जारी  (Notice Against Sabyasachi Mangalsutra Advertisement)

मंगलसूत्र की एडवर्टाइजमेंट को लेकर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को भाजपा के सलाहकार के तरफ से नोटिस मिला। महाराष्ट्र में पालघर जिले के भाजपा के कानूनी एडवोकेट आशुतोष दुबे ने शनिवार को सब्यसाची मुखर्जी को मंगलसूत्र के विज्ञापन में सेमी नेकेड मॉडल का उपयोग करके हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नोटिस जारी किया।

Advertisment

वकील आशुतोष दुबे में ने जो नोटिस जारी किया है उसमें लिखा है कि हिंदू धर्म के साथ-साथ हिंदू विवाह के लिए मंगलसूत्र एक बहुत पवित्र चीज होती है जिससे सेमी नेकेड मोहन को पहना कर उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान किया है। आशुतोष दुबे ने जारी किए हुए नोटिस में उन्होंने 15 दिनों के अंदर विज्ञापन को बंद करने की मांग की है। नोटिस में लिखा है कि मॉडल मंगलसूत्र पहनकर एक शर्टलेस मॉडल को चिपक कर खड़ी है जो कि हिंदू धर्म के भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

एडवोकेट ने कहा "मगलसुत्र की पवित्राता हुई है भंग"

एडवोकेट आशुतोष दुबे ने कहा कि मंगलसूत्र एक पवित्र रिश्ते की शुरुआत होती है इसे हिंदू धर्म में पति पत्नी अपने नए रिश्ते की शुरुआत में पहनते हैं। ऐसे में अगर एडवर्टाइजमेंट में एक सेमी नेकेड मॉडल मंगलसूत्र का विज्ञापन कर रही हो तो यह हिंदू धर्म की पवित्रता का अपमान हुआ है। इसके अलावा मंगलसूत्र यह सोने का होता है और विज्ञापन में मंगलसूत्र एक ही सेक्स के व्यक्ति पहनने के वजह से यह मंगलसूत्र की पवित्रता को भंग करता है। इसीलिए नोटिस में उन्होंने सब्यसाची से मंगलसूत्र के इस विज्ञापन को 15 दिन में हटाने के लिए कहा है।

Advertisment



Advertisment

न्यूज़
Advertisment