Advertisment

Positive News: कोरोना के मामलों में आई गिरावट, WHO की रिपोर्ट ने किया कन्फर्म

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इंडिया में कोरोना की क्या कंडीशन है?


सबसे ज्यादा केसेस आने वाले देश में से एक नाम भारत का भी है। कोरोना के केसेस लगातार 80 दिनों से 50,000 से अंदर निकल रहे हैं। यह एक पॉजिटिव संकेत भी है कि केसेस पर हमने काबू किया हुआ है और हालत अभी हमारे हांथों में हैं। यह अपडेट हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा दी गयी है। कोरोना के के आज के केसेस 27,176 हैं जिसको मिलाकर हमारे टोटल केसेस अब तक के 33,316,755 होते हैं।
Advertisment


अच्छी खबर यह भी है कि जिनको कोरोना हो रहा है भारत में उनकी रिकवरी रेट भी 97% से ज्यादा हो चुकी है। जिसका मतलब है कि बीमारी ज्यादा घातक नहीं हो रही है और कम से कम लोग मर रहे हैं और ज्यादा ठीक हो रहे हैं।
Advertisment

एक्सपर्ट्स ने कोरोना की तीसरी लहर को अगस्त के एंडिंग में आने का अंदेशा लगाया था और उसके बाद से यह लेट होती जा रही है। लेकिन अभी भी सरकार और एक्सपर्ट्स ने इसका न आने का कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है। सभी अपने स्तर पर सिचुएशन को कण्ट्रोल करने में लगे हुए हैं। अच्छी खबर यह भी है कि जिनको कोरोना हो रहा है भारत में उनकी रिकवरी रेट भी 97% से ज्यादा हो चुकी है। जिसका मतलब है कि बीमारी ज्यादा घातक नहीं हो रही है और कम से कम लोग मर रहे हैं और ज्यादा ठीक हो रहे हैं।
सेहत
Advertisment