नुसरत जहां ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें, बेटे का था फर्स्ट मंथ बर्थडे

author-image
Swati Bundela
New Update


नुसरत जहां के बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन: हाल ही में, नुसरत जहां ने एक बेटे को जन्म दिया था। नुसरत की शादी से लेकर यश दासगुप्ता के साथ उनका अफेयर और प्रेगनेंसी को लेकर नुसरत काफी सुर्ख़ियों में रहीं। हाल ही में नुसरत और उनके बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता ने अपने बच्चे ईशान के जन्मदिन पर छोटा सा सेलिब्रेशन किया। जिसकी फोटोज नुसरत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।  

Advertisment

नुसरत जहां के बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन: केक की तस्वीर लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी पर 

तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने बेटे Yishaan के एक महीने के होने पर, उसका फर्स्ट मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिनकी कुछ खास तस्वीरें, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की। नुसरत जहां ने बेटे के बर्थडे केक की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, फोटो में स्काई ब्लू कलर के केक को देखा जा सकता है। इस केक में बादल बने हैं और बेहद क्यूट टेडी बेयर लेटा हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा, केक पर वाइट, गोल्डन और रॉयल डार्क ब्लू कलर्स से कुछ डेकोरेशन भो नज़र आ रहीं है। 

नुसरत जहां के बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन केक पर नुसरत और यश के बेटे ईशान का नाम भी लिखा है साथ ही 'Happy 1st Month' भी लिखा है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है।

शादी से लेकर प्रेगनेंसी तक नुसरत जहां रहीं सुर्ख़ियों में

Advertisment

बता दें कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता के बेटे के नाम का खुलासा 16 सितम्बर को हुआ था। कोलकाता नगर निगम द्वारा जारी बर्थ सर्टिफिकेट के अनुसार बच्चे का नाम ईशान जे दासगुप्ता है। इससे पहले नुसरत जहां ने निखिल जैन से अपनी शादी को इंडियन मैरिज एक्ट के माधयम से अमान्य घोषित कर दिया था और बाद में अपने बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता के साथ रहने लगी थीं। 

निखिल जैन ने नुसरत पर शादी के बाद अफेयर के इलज़ाम भी लगाए थे। बाद में नुसरत के प्रेगनेंसी से जुड़ी ख़बरें उड़ने लगीं, बच्चे के पिता के बारें में पूछने पर, नुसरत का कोई जवाब नहीं आता था। बाद में, नुसरत के बेटे के पता के रूप में यश दासगुप्ता का नाम आया।

बर्थ सर्टिफिकेट से ये बात साफ़ हो गई कि यश ही ईशान के पिता हैं। दस्तावेज में यश का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा हुआ है, जो कि यश का आधिकारिक नाम है। माना जा रहा है कि नुसरत और यश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहले नुसरत ने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया था, लेकिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे बच्चे के पिता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि ऐसे बेहूदा सवाल पूछकर किसी के चरित्र पर दाग लगाना बहुत आसान है।


एंटरटेनमेंट