/hindi/media/post_banners/TPqsbvZlEbAZxYedDKsp.png)
नुसरत के बच्चे की बर्थ डिटेल आई सामने: टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां की प्रेगनेंसी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। नुसरत और निखिल जैन की शादी को खुद नुसरत में अमान्य करार दिया था। बता दें कि नुसरत के ब्यान के मुताबिक, उनकी शादी तुर्की अधिनियम के तहत हुई और भारतीय कानून की नज़र में ये शादी वैध नहीं है। नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया था, जिसके बाद मीडिया में बच्चे के पिता के नाम पर अटकलें शुरू हो गयीं।
नुसरत के बच्चे की बर्थ डिटेल आई सामने
हाल ही में नुसरत अपने पति निखिल से अलग हो गईं थीं, जिसके बाद उनकी प्रेगनेंसी की ख़बरें आने लगी थीं। नुसरत की शादी का विवाद जब थोड़ा शांत हुआ तो मीडिया में उनकी प्रेगनेंसी पर विवाद बढ़ गया। निखिल से इस बारें में पूछने पर उन्होंने बताया कि नुसरत की प्रेगनेंसी के बारें में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। निखिल के सिरे से मुकरने के बाद, नुसरत के बचे के पिता के नाम पर अटकलें शुरू हो गयीं।
अभी हाल ही में नुसरत के बच्चे की बर्थ रजिस्ट्रेशन से जुडी डिटेल को पब्लिक डोमेन में साझा किया गया। जिससे ये खुलासा हुआ कि एक्टर यश दासगुप्ता ही नुसरत के बच्चे के पिता हैं। रजिस्ट्रेशन डिटेल में बच्चे के पूरा नाम ईशान जे दासगुप्ता दर्ज था, जिससे ये पता चलता है कि नुसरत के बच्चे के पिता यश दासगुप्ता ही हैं।
एक्टर यश दासगुप्ता हैं नुसरत के बच्चे के पिता
कोलकाता नगर निगम में के डॉक्यूमेंट के मुताबिक, नुसरत के बच्चे के पिता के नाम पर देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है, जो कि एक्टर यश दासगुप्ता का ऑफिशियल नाम है। इससे ये साफ हो गया है कि नुसरत जहां के बेटे के पिता का नाम यश दासगुप्ता है।
बता दें कि नुसरत और यश के रिलेशनशिप की ख़बरें तभी से उड़ रहीं हैं जब निखिल जैन से नुसरत की शादी हुई थी। नुसरत ने निखिल से अपनी शादी को भारतीय अधिनियम के तहत अमान्य करार करने की पेशकश की थी, जिसके जवाब में निखिल ने शादी टूटने की वजह अफेयर को बताया था। यश और नुसरत ने साथ में फिल्म भी की थी और काफी सिजिलिंग फोटोशूट भी कराये थे, जिसके बाद दोनों के बीच अफेयर की बातें मीडिया में फ़ैल गयीं थीं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप पर कोई ऑफिसियल कमेंट नहीं दिया।
अब ये बात पूरी तरह से कन्फर्म हो चुकी है कि यश दासगुप्ता और नुसरत जहां रिलेशनशिप में हैं, जिससे उनका एक बच्चा ईशान हुआ। अब उनके रिलेशनशिप पर ऑफिसियल मोहर लग चुकी है।