Nusrat Jahan Hints To Be Married With Yashdas Gupta: नुसरत जहान ने यश दासगुप्ता के साथ शादी होने का दिया संकेत

author-image
Swati Bundela
New Update



नुसरत जहान ने अपने बच्चे के पिता यश दासगुप्ता के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डाली और उसमें लिखा है कि शायद हम पहले से ही शादीशुदा हो सकते हैं। जानिए क्या कहती है नुसरत जहां खुश रहो।

Advertisment

नुसरत ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात (Nusrat Jahan Hints To Be Married With Yashdas Gupta)

नुसरत जहां एक एक्टर और पॉलिटिशियन है जिन्होंने हाल ही में बेटे को जन्म दिया। नुसरत जहां पहले अपने बच्चे के पिता का नाम बताने के लिए तैयार नहीं थी फिर जब उन्होंने अपने बच्चे के पिता का नाम उसके बर्थ सर्टिफिकेट पर दिया तो पता चला कि बच्चे के पिता यश दासगुप्ता है। इसके बाद अब नुसरत ने जो इंस्टाग्राम पर फोटो डाली है उसमें वह कह रही है कि शायद हम शादीशुदा भी हो सकते हैं, इसका मतलब है कि उनकी शायद यश दासगुप्ता से शादी हो चुकी हो।

नुसरत ने कहा कि उनके बेटे के पिता ही यश है और वह अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना चाहते हैं। इस मामले पर सोशल मीडिया और न्यूज़ का बहुत ध्यान था क्योंकि नुसरत ने अपने बच्चे के पिता का नाम पहले नहीं बताया था। नुसरत कि पहले निखिल जैन से शादी हो चुकी थी जिसका बाद अब वो यश के साथ रिलेशनशिप में नजर आ रही है। एक इंटरव्यू में नुसरत ने यश के साथ रिलेशनशिप के बारे में जिक्र किया था और बताया था कि उनके बेटे के पिता यश दासगुप्ता है।

Advertisment

नुसरत जहान की पहले हो चुकी थी शादी

नुसरत जहान की शादी पहलेनिकल जैन से शादी हो चुकी थी। उन्होंने 2019 में टर्की में शादी की थी। 2021 में नुसरत में बताया था कि उनकी और निखिल की शादी भारतीय कानून के अनुसार इनवेलिड है। नुसरत और निखिल 2020 में एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। नुसरत ने कहा कि निखिल ने बेटे के भविष्य के लिए बधाई दी और उसे हमेशा खुशी मिले ऐसा कहा।


एंटरटेनमेंट