New Update
ऑफिस में प्रमोशन के लिए क्या करें -:
1. हमेशा अटेन्टिव रहें।
ध्यान रखें कि आप ऑफिस में लोगों के बीच में होते हैं और कोई आपसे किसी भी समय कुछ मांग सकता है या कोई कुछ कहने / पूछने आ सकता है। इसपर यदि आप अटेन्टिव न रहे तो आप अगले व्यक्ति की बात को अच्छे से नहीं सुन पाएंगे और इस कारण आप ठीक रीस्पान्स भी नहीं दे पाएंगे। जिससे आपका ऑफिस में इम्प्रेशन अच्छा नहीं पड़ेगा।
ऑफिस में हमेशा कोशिश रखें कि आप एकदम अटेन्टिव हो। और हर किसी को ध्यान से सुन पाने में सक्षम हो।
2. अलग ढंग से काम को पूरा करें।
नए और सही तरीके से किया गया काम, हर किसी को देखने में अच्छा लगता है। इसलिए अपनी कोशिश रखें कि आप चीजों को नए और बेहतरीन ढंग से पूरा करें। इससे ऑफिस में आपको प्रमोशन तो मिलेगा ही साथ ही आपकी तरीफ़े भी होंगी । और इन सबसे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा व आगे से और भी ज्यादा अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।
3. किसी की बात को इधर-उधर करने से बचें।
किसी भी व्यक्ति को नहीं पसंद होता कि उसके द्वारा विश्वास से बताई गई बातों को अगला लोगों में फैला दे। इससे दो व्यक्तियों के आपस का विश्वास खत्म हो जाता है, और बात फैलाने वाले व्यक्ति का अगली बार से कोई भरोसा नहीं करता है।
इसलिए यदि कोई आपको अपनी कुछ बात बड़े विश्वास से बताता है तो उस व्यक्ति के विश्वास को कायम रखें। और इस बात को अगले किसी दूसरे व्यक्ति को न बताएँ। इससे आप दोनों के बीच का रिश्ता और मजबूत बनेगा और आपके ऐसे व्यवहार की खूब तारीफ़ होगी।
4. सबको साथ लेकर काम करें।
कभी भी ऑफिस से जुड़ा कोई फ़ैसला खुद न लें। सबको साथ लेकर चलें, हर किसी की सुनें। अब भले ही आपको अगले व्यक्ति की राय पसंद न आए पर फिर भी एक बार जरूर सुनना चाहिए।
ऐसा करने से आप लोगों को इज्जत देते हैं, और आपके इस व्यवहार की हर कोई तारीफ़ करेगा। साथ ही आपके प्रमोशन के चांस बढ़ जाएंगे।
5. अपनी भूल स्वीकारें।
अपनी भूल स्वीकारना बेहद सामान्य बात है। हर किसी को पता होता है कि अपनी गलती को मान लेना चाहिए मगर कभी किसी हालातों के कारण तो कभी अपने ईगो के चलते , हम ऐसा नहीं करते हैं। और यह बेहद गलत होता है व इससे चीज़े और भी ज्यादा बिगड़ जाती हैं।
इसलिए हालात कोई भी हो, अपनी गलती को हमेशा मान लें। इससे चीज़े और बिगड़ने से बच जाएंगी और हर कोई आपकी तारीफ़ करेगा। साथ ही आपके प्रमोशन के चांस बढ़ जाएंगे।
6. अपने में ही मगन न रहें।
ऑफिस में कभी भी अपने ही डेस्क से चिपके न रहें। आस-पास के लोगों से बात करें, उनसे उनका हालचाल पूछें। कुछ अपना उनको सुनाएँ और कुछ उनका खुद सुनें।
इससे आप के दूसरे के साथ संबंध मजबूत होंगे और आपके मिलनसार स्वभाव की ऑफिस में हर कोई तारीफ़ करेगा।
पढ़िए : वर्कप्लेस में जरूर अपनाएँ ये 6 हैल्दी आदतें