Advertisment

Omicron Crossed 100 In India: इंडिया में ओमिक्रोन के मामले हुए 100 पार, हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी वार्निंग

author-image
Swati Bundela
New Update
Omicron Crossed 100 In India: इंडिया में ओमिक्रोन के मामले कहाँ 1 से शुरू हुए थे और अब 100 पार हो चुके हैं । हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया है कि कोरोना के 24 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन के कारण बढ़ रहे हैं। मिनिस्ट्री ने ओमिक्रोन के 100 से ऊपर केस कन्फर्म किये हैं। इनमें से 20 मामले अकेले दिल्ली से दर्ज किए गए हैं।

Advertisment


इंडिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,447 मामले सामने आये हैं और 391 मौते हुई हैं। कोरोना के मामले तो धीरे धीरे कम हो रहे हैं लेकिन ओमिक्रोन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यह वैरिएंट 91 देशों में फैल चुका है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़शन ने कहा है कि ओमिक्रोन साउथ अफ्रीका में डेल्टा से ज्यादा तेज़ी से फैल रहा है।



मुंबई में ओमीरों के मामले बढ़ने के कारण से धारा 144 लगा दी गयी है ताकि ज्यादा भीड़ न हो और क्रिसमस और न्यू ईयर के वक़्त अचानक से मामले न बड़े। महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 32 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, 
Advertisment
वेस्ट बंगाल और आंध्र प्रदेश अन्य राज्य हैं, जहां ये मामले दर्ज किए गए हैं।



कर्नाटक में, स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा, कि राज्य में नए प्रकार के पांच और मामलों का पता चला है, जिससे नए स्ट्रेन की संख्या आठ हो गई है। “कर्नाटक में आज
Advertisment
ओमिक्रोन के पांच और मामलों का पता चला है। यूके से लौटने वाले 19 साल के पुरुष, दिल्ली से लौटने वाले 36 साल के पुरुष, दिल्ली से लौटने वाले 70 साल के पुरुष, नाइजीरिया से लौटने वाले 52 साल के पुरुष, साउथ अफ्रीका से लौटने वाले 33 साल के पुरुष।” श्री सुधाकर ने ट्वीट करते हुए बताया।



11,708 मामलों के साथ, यूनाइटेड किंडोम नए वेरिएंट से अफेक्टेड देशों की सूची में सबसे ऊपर है, इसके बाद डेनमार्क ने 9,009 रोगियों को देखा है। इस सूची में नॉर्वे में सबसे अधिक मामले (1,792) हैं, इसके बाद साउथ अफ्रीका (1,134) है। यूनाइटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति जो बिडेन ने नए प्रकार के अलर्ट के बीच कोविड -19 के खिलाफ लोगों के लिए ” सर्दी में गंभीर बीमारी और मौत ” की चेतावनी दी।
सेहत
Advertisment