New Update
जानिए ये 7 एक तरफ़ा रिलेशनशिप के signs (one sided relationship signs )-
1. वो आपको पब्लिकली गर्लफ्रेंड नही बोलते
ज़रूरी नहीं कि वो सबके सामने अपने रिलेशनशिप की घोषणा करें या दिखावा करें लेकिन पब्लिकली अपने पार्टनर को एक्सेप्ट ना करना, उनकी हिचकिचाहट को दिखाता है। वो या तो आपको लेकर श्योर नहीं हैं या आपके साथ होने में शर्म महसूस करते हैं। कोई भी इंसान अपनी ज़िंदगी के ज़रूरी लोगों से अपने पार्टनर को मिलवाना चाहेगा, अगर वे ऐसा करने से बचते हैं तो हो सकता है आप एक तरफ़ा रिलेशनशिप में हैं।
2. वो आपकी लाइफ में इंटरेस्ट नहीं लेते
आपके पार्टनर अपनी ज़िंदगी के बारे में तो बताते हैं पर आपकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, इसमें दिलचस्पी नहीं लेते। वो आपके गोल्स और प्रॉब्लम्स को भी नज़रंदाज़ करते हैं और बेहद सेल्फ सेंट्रिक बातें करते हैं। आप उनसे अपनी लाइफ के इवेंट्स शेयर नहीं कर पातीं क्योंकि वो आपके पेरेंट्स और दोस्तों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते।
3. वो आपको कभी स्पेशल फील नहीं करवाते
स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें आपके लिए चाँद तारे तोड़ कर लाने की ज़रूरत नहीं है, वो आपकी छोटी-छोटी ज़रूरतों का ध्यान रख कर भी ऐसा कर सकते हैं। जैसे कभी आपके लिए आपकी पसंद खाने की चीज़ ले आना या रात में जग कर सबसे पहले त्योहार विश करना, ये चीज़ें ही दिखाती हैं कि वो आपकी कितनी परवाह करते हैं। अगर वो आपके लिए कभी कुछ नहीं करते तो आपका रिलेशनशिप एक तरफ़ा है।
4. वो आपको सुनते नहीं हैं
आप कुछ कहते-कहते चुप हो जाती हैं क्योंकि वो आपको सुनते नहीं हैं। वो आपकी लंबी-लंबी कहानियों से ऊब जाते हैं और आपको लगातार टोकते रहते हैं। उन्हें केवल अपनी बात कहना पसंद है, आपको सुनना नहीं। वो आपको सुनते समय हमेशा नकारात्मक भाव ही देते हैं।
5. वो आपको प्रोत्साहित करने की जगह आपकी गलतियाँ गिनाते हैं
जब भी आप कुछ अचीव करती हैं, वो आपको प्रोत्साहित नहीं करते बल्कि आपसे जलन की भावना रखते हैं। वो आपको सक्सेसफ़ुल होते नहीं देख सकते इसलिए हर समय आपकी कमियाँ निकालते रहते हैं। यहाँ तक कि वो दूसरों के सामने भी आपको नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते
6. आप उनके साथ होकर खुश नहीं होतीं
आप रिलेशनशिप में आने से पहले अपने बॉयफ़्रेंड से काफी उम्मीदें रखतीं हैं जिनमें से प्रमुख ये होता है कि आपका उनके साथ बिताया हुआ वक़्त सबसे बेहतरीन होगा लेकिन एक तरफ़ा रिलेशनशिप में आप उनके साथ होकर खुश नहीं रह पातीं। आप उनके पास होकर भी उन्हें मिस करतीं हैं।
7. वो अक्सर आपसे लड़ते हैं
जब भी आपके विचार मेल नहीं खाते वो आपसे लड़ पड़ते हैं। उनकी भाषा में अभद्रता होती है। आप उनसे बात करने की कोशिश करतीं हैं पर वो समझने से इनकार कर देते हैं। हर झगड़े के बाद आपको ही उन्हें मनाना पड़ता है, वो कभी आपका ख्याल नहीं करते।
ये हैं एक तरफ़ा रिलेशनशिप के signs ।