Onion Juice Benefits On Hair: बालों को इंसान के सिर का ताज कहा जाता है। लड़का हो या लड़की दोनों के लिए सिर पर बाल अहमियत रखते है। पर आज यह ताज कई मुसीबतों से घिरा हुआ है। हेयर फॉल, ड्राई हेयर, डैंड्रफ से लेकर हेयर रिग्रोथ तक की समस्या हर किसी को हो रही है। पर जैसे हर समस्या का हल है, इसका भी है।
कुछ लोग बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर समझते है तो कई आयुर्वेद का रास्ता व होम रेमेडीज का रास्ता अपनाते है। बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए अगर सबसे पहले कोई रेमेडी याद आती है तो वह है प्याज का रस।
Onion Juice Benefits On Hair: प्याज के रस को बालों में लगाने के फायदे -
1. हेयर फॉल कंट्रोल
प्याज़ के रस का सबसे पहले फायदा नए बाल उगाने का आता है पर इसके साथ हेयर फॉल कंट्रोल भी होता है। प्याज के रस में सल्फर की मात्रा अधिक होती है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है। इसे स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन में वृद्धि आएगी जिससे बाल मजबूत होंगे। बालों को मजबूती मिलेगी और उनका झड़ना कम होगा।
2. नए बाल उगाना
बालों का झड़ना रोकने के साथ प्याज का रस नए बाल उगाने में भी मदद करता है। इसके लिए प्याज के रस को निकालकर उसे स्प्रे बोटल में डालकर सिर धोने से पहले लगाएं। इसे आप रातभर भी लगाकर रख सकते है। यह रूटीन फॉलो लगातार करने से बालों की ग्रोथ में फर्क नजर आने लगेगा।
3. वॉल्यूम बढ़ाएगा
कभी-कभी बाल लंबे तो होते है पर बालों में वॉल्यूम नहीं होती, बाल चपटे, यानि कि फ्लैट नजर आते है। ऐसे में बालों में वॉल्यूम लाने के लिए प्याज के रस की रेमेडी मददगार है। ध्यान रहे जब आप बालों में प्याज का रस लगाएं तब बालों में तेल ना लगा हो ना ही उसके बाद तेल लगाएं सीधा सिर साफ़ करें।
4. शाइन लाएगा
प्याज बाल उगाने और झड़ना रोकने के साथ बालों में शाइन लाने में भी मदद करता है। प्याज का रस लगाने के कई तरीके है आप इसे बाल धोने से पहले नींबू के रस, प्याज के रस व विटामिन इ को मिलाकर लगा सकते है। इससे स्कैल्प अच्छे से साफ़ भी होगा और बालों में चमक देखने को मिलेगी।