Advertisment

White Hair Problem Remedies: कम उम्र में ही बाल हो रहे हैं सफेद तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

White Hair Problem Remedies: अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है सफेद बालों से न केवल बड़ी उम्र के लोग बल्कि कम उम्र के लड़के-लड़कियां भी परेशान हैं इसकी वजह ख़राब और अन-हेल्थी लाइफस्टाइल और खाना।

सफेद बालों को छुपाने के लिए अक्सर लोग कई हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन उत्पादों में कई हानिकारक केमिकल्स पाए जाते हैं, जो बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे में आप घरेलू उपाय की मदद से सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

White Hair Problem 5 Remedies: सफेद बालों को काला करने के 5 घरेलू उपाय-

Advertisment


1. आंवला और नारियल तेल

आंवले में कोलेजन बढ़ाने की क्षमता होती है जबकि इसमें विटामिन सी और आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों के लिए सबसे उपयोगी तत्‍वों में से एक है जबकि नारियल तेल भी बालों के बेहतर ग्रोथ और स्‍मूथ‍  टेक्‍सचर के लिए बहुत ही यूजफुल है आप 3 चम्मच नारियल तेल में 2 चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं और एक पैन में रखकर गर्म करें. इसके बाद इसे ठंढा कर आप बालों की जड़ों में लगाएं और मसाज करें. बेहतर होगा कि आप इसे रातभर छोड़ दें और सुबह बालों को शैंपू से धो लें।

Advertisment

2. हिना और मेथी का पाउडर

हिना का पाउडर और मेथी के पाउडर को अगर मिलाकर बालों पर लगाया जाए, तो सफेद बाल काले हो जाते हैं. हालांकि इनका पेस्ट तैयार करने के लिए आपको इन दोनों चीजों के पाउडर में दही और कॉफी का पाउडर डालना होगा और फिर कुछ पानी डालकर एक पतला पेस्ट तैयार करना होगा, तब ही आप इसका उपयोग कर पाएंगे ।

3. विटामिन B12

Advertisment

विटामिन बी 12 युक्त चीजों का सेवन करना बालों के स्वास्थय के लिए गुणकारी होता है, पनीर, एवोकैडो, संतरे, प्लम और क्रैनबेरी जैसी चीजों में विटामिन बी 12 पाया जाता हैं और ये सभी चीजे बालों की ग्रोथ, बालों को काला रखने में सहायक होती हैं, इसलिए आप इन चीजों को अपने खाने में शामिल करे लें ।

4. प्याज

आप प्याज के रस का उपयोग कर आप अपने बालों को पुनः पहले जैसा ब्लैक कर सकते हैं, आपको बस एक प्याज को घिसना होगा और फिर उसे अपने बालों पर अप्लाई करना होगा।

Advertisment

5. चायपत्ती

ये नेचुरल डाई होती है, जिससे लगाने से बाल काले होते है. काली चाय समय से पहले सफ़ेद हुए बालों को काला करती है, इसे उपयोग करना भी बहुत आसान होता है, 2 चम्मच चायपत्ती को पानी में उबाल लें अब इसे 2 घंटे तक ठंडा होने दें पानी को छान कर एक स्प्रे बोतल में भर लें. अब इस स्प्रे बोतल से अपने बालों में स्प्रे करें. कम से कम 1 घंटे इसे रहने दें फिर पानी से धो लें. इसके बाद शैम्पू ना करें।



सेहत
Advertisment