New Update
कुत्ता या कोई और जानवर है तो ऐसे रखें उसका ध्यान। सबसे पहले तो उसकी डाइट का बदलाव। अधिकतर जानवर और लोग सर्दियों में जयादा खाते हैं। इसलिए उनको उस के हिसाब से सीमित खाना डालें। पालतू जानवर हमारे घर के सदस्य की तरह ही होते हैं। ये हमारे घर में चहल-पहल कर के रखतें और अगर ये घर में ना हो तो हमारा घर सूना हो जाता है। आप भी कुछ इन तरीकों से रखें पालतू जानवर का ध्यान -
जिस तरीके से आप गर्मियों में ज्यादातर ज्यादा पानी वाली चीज़ें खाते पीते हैं उसी तरह से आपके पालतू जानवर को हाइड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी होता है। पानी इंसान और जानवर दोनों के लिए ही बहुत ज़्यादा ज़रूरी होता है। इसलिए ध्यान रखें कि आप बार बार अपने पेट को ठंडा और साफ़ पानी रखते रहें। हो सके तो एक बर्तन में अपनी छत्त और गार्डन में चिड़ियाओं के लिए भी पानी रखें। जब आपका पालतू जानवर आपको थोड़ा बीमार लगे तो आप उनको पानी के साथ ग्लूकोस भी मिलकर दें। ऐसा करने से तुरंत आराम मिलेगा और आपका पेट ज्यादा बम्मर नहीं हो पाएगा।
पालतू जानवर किस नस्ल क्या है और उसको क्या चीज़ें सूट होती या किस चीज़ से एलर्जी होती है इस बात का ध्यान रखें। बचपन से ही उनको कितने टीके लगें हैं इसका रिकॉर्ड रखें और समय समय पर इंजेक्शन लगवाते रहें। अगर आपका पालतू जानवर बीमार नहीं भी होता है तो भी उसको साल में 3 से 4 बार डॉक्टर के पास चेक अप के लिए ले जाएं।
हमेशा याद रखें कि आप अपने पेट के लिए कुछ जरुरी दवाइयां घर पर रखें। वैसे भी कोरोना महामारी के चलते फस्ट एड किट घरपे रखना और ज्यादा ज़रूरी हो गया है। पर ध्यान रखें कि आप दवाई डॉक्टर से पूंछ कर ही दें और अपनी मर्जी से ना दें।
सबसे जरुरी है हाइड्रेशन
जिस तरीके से आप गर्मियों में ज्यादातर ज्यादा पानी वाली चीज़ें खाते पीते हैं उसी तरह से आपके पालतू जानवर को हाइड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी होता है। पानी इंसान और जानवर दोनों के लिए ही बहुत ज़्यादा ज़रूरी होता है। इसलिए ध्यान रखें कि आप बार बार अपने पेट को ठंडा और साफ़ पानी रखते रहें। हो सके तो एक बर्तन में अपनी छत्त और गार्डन में चिड़ियाओं के लिए भी पानी रखें। जब आपका पालतू जानवर आपको थोड़ा बीमार लगे तो आप उनको पानी के साथ ग्लूकोस भी मिलकर दें। ऐसा करने से तुरंत आराम मिलेगा और आपका पेट ज्यादा बम्मर नहीं हो पाएगा।
जानवर की जानकारी रखें
पालतू जानवर किस नस्ल क्या है और उसको क्या चीज़ें सूट होती या किस चीज़ से एलर्जी होती है इस बात का ध्यान रखें। बचपन से ही उनको कितने टीके लगें हैं इसका रिकॉर्ड रखें और समय समय पर इंजेक्शन लगवाते रहें। अगर आपका पालतू जानवर बीमार नहीं भी होता है तो भी उसको साल में 3 से 4 बार डॉक्टर के पास चेक अप के लिए ले जाएं।
फस्ट एड किट रखें
हमेशा याद रखें कि आप अपने पेट के लिए कुछ जरुरी दवाइयां घर पर रखें। वैसे भी कोरोना महामारी के चलते फस्ट एड किट घरपे रखना और ज्यादा ज़रूरी हो गया है। पर ध्यान रखें कि आप दवाई डॉक्टर से पूंछ कर ही दें और अपनी मर्जी से ना दें।