पान्डेमिक के बाद सबका नया वर्ज़न सामने आएगा- बिपाशा बसु

author-image
Swati Bundela
New Update


नया वर्ज़न होंगे हम सब

"काफी सारे बदलाव हैं जो मैंने और करन(सिंह ग्रोवर- पति) ने खुद में देखें हैं। जब ये पान्डेमिक खत्म हो जायेगा तो एक नया नार्मल सेट हो जायेगा। हम एक नया वर्ज़न होंगे खुद के, हम जो पहले थे वो नहीं रहेंगे। हर दिन कुछ ना कुछ सीखने का दिन होता है। मैं डिटेल्स में नही जाऊंगी पर हां हम दोनों बदल रहे हैं।"

जैसे वो कहतीं है कि वो दोनों ज़्यादा ग्रॉउंडेड होगये है। इस पान्डेमिक की क्राइसिस ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है।


हमें टाइम बिताने के लिए लॉक डाउन की ज़रूरत नहीं थी

बिपाशा कहती हैं "हमने 6 साल साथ बिताए हैं, हमने कई दिन 24 घंटे साथ बिताये हैं हमें किसी लॉक डाउन की ज़रूरत नहीं थी। इस लॉक डाउन ने हमें सिखाया है कि हम जैसे हैं हम वैसे ही रहें, अपने आप को समय दें किसी भी प्रेशर के बिना।"
Advertisment

"मुझे पता है कि कई सारी दुखद और अनफॉर्चुनेट खबरें आईं हैं पर मैं होपफुल और पॉजिटिव हूँ और मैं उसी पर फोकस करूँगी।"


शेड्युल जैसा था वैसा ही है

काफी लोगों से हटकर जो कह रहे हैं कि 3 महीनों से उनका शेड्युल खराब होगया है, बिपाशा कहती हैं कि उनके लिए सब कुछ वैसा ही है जैसा था और आज भी उनका शेड्युल प्रॉपर तरीके से चल रहा है।

बिपाशा ने बताया कि वो आजकल गार्डनिंग भी कर रहीं हैं ।

अपने शेड्युल के बारे में बताते हुए बिपाशा कहती है,"फिटनेस को ध्यान में रखते हुए मैं सुबह 6.30 बजे उठ जाती हूँ। मैं और करन ब्रेकफास्ट करते हैं उसके बाद वो छत पर पेंट करने चले जाते हैं और मैं घर के काम, दोस्तों से बात और ऑनलाइन क्लासेज भी करती हूं।"

"हम दोनों लंच नहीं करते तो हम सिर्फ फ्रूट्स खाते हैं। फिर हमारा कपल टाइम होता है। डिनर 7 बजे होता है और इसके बाद हम टीवी देखते हैं।"

रहतीं हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव

हाल ही में बिपाशा ने यूनिलीवर का फेयर एंड लवली मे से फेयर हटाने की घोषणा पर यूनिलीवर की पहल की सराहना की थी। कुछ ही दिनों पहले उन्होंने शादी की चौथी सालगिरह भी मनाई थी।

वर्क फ्रंट

रिपोर्ट्स के अनुसार करन और बिपाशा का आने वाला प्रोजेक्ट 'आदत' है।

और पढ़िए-क्यों मैं बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की प्रशंसा करती हूँ