पांच बातें जो पैरेंट बनने से पहले याद रखें

author-image
Swati Bundela
New Update

शादी करने के बाद पैरेंट बनना एक बहुत खूबसूरत प्रक्रिया होती है।  पैरेंट बनने से आपकी शादीशुदा जीवन को कम्पलीट माना जाता है पर पैरेंट बनने से पहले ऐसी कुछ बातें हैं जो आपको याद राखी चाहिए ऐसा करने से आपको पैरेंट बनने के बाद दिक्कत नहीं होगी। पेरेंटिंग की कठिनाइयां 

Advertisment

1. पहले पार्टनर के साथ प्लानिंग करें

 पैरेंट बनने से पहले बेहद जरुरी हो जाता है उसकी प्लानिंग यानि की तैयारी करना।  इस के लिए  आपको ध्यान देना होगा कि आप कब बच्चा चाहते हैं शादी के कितने समय बाद फिर उस हिसाब से म्यूच्यूअल कंसेंट से ही करें ।

2. करियर मैनेजमेंट

 जब आप पैरेंट बन ने वाले होते हैं तो आप की वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ का संतुलन बनाना बहुत जरुरी हो जाता है। अगर आप दोनों पार्टनर्स वर्किंग हैं तो कौन कब वर्क से छुट्टी लेगा और कौन कब घर मैनेज करेगा ताकि बाद में घर में चिक-चिक ना हो और शांति बरक़रार रहे।

3. आर्थिक तैयारी

 एक घर मे घर के सदस्यों के अनुसार पैसों का विभाजन रहता है इसलिए घर में सदस्य बढ़ने से खर्चे भी बढ़ जातें हैं।  इस समय पर ये जरुरी है कि आपको पता हो कि क्या आप एक्स्ट्रा खर्चा मैनेज करपायेंगे और क्या आप उसके लिए भी तैयार हैं।

Advertisment

4. पेरेंटिंग कैसे करेंगे

 पैरेंट बनना जितना ख़ुशी का पल होता है उस से ज्यादा मुश्किल पेरेंटिंग करना होता है।  परवरिश करते वक़्त ना कि सिर्फ बच्चा बल्कि माता-पिता भी बच्चे से और बच्चे के बारे में कई नई चीज़ें सीखते हैं।

5. बच्चे के लिए सेविंग अकाउंट खोलें

 जब आप पेरेंट्स बनते हैं तो कोशिश करें कि आप बच्चे के पैदा होने पर अनावश्यक खर्चा ना करें और फ्यूचर के लिए भी पैसा सही समय से जोड़ना चालू कर दे क्योंकि जैसे-जैसे  बच्चा बड़ा होता है उसके खर्चे भी बढ़ते जाते हैं और मैनेज करना मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से घर में भी तनाव का माहौल हो जाता है। पेरेंटिंग की कठिनाइयां 




पेरेंटिंग