सिंगल पिता के लिए पेरेंटिंग टिप्स
/hindi/media/post_banners/wmyIieQjimOyorxeGP0X.jpg)
SheThePeople Team
15 Mar 2021
घर में बच्चा होना भगवन का एक तौफा होता है। किस्मत के कारण कभी ऐसा हो सकता है कि आप को ऐकले ही आपके बच्चे की परवरिश करनी पड़े। जब आपको आपके बच्चे की परवरिश अकेले करनी हो तो आप को कुछ बातों का ध्यान रखना होता है कि कहीं आप बच्चे को ज्यादा प्यार देकर बिगाड़ तो नहीं रहे। मम्मी पापा के दोनों के होने से एक कड़क होता है तो एक नरम हो जाता है। पर जब आप अकेले हो तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है। आज हम बात करेंगे सिंगल पिता के लिए पेरेंटिंग टिप्स के बारे में -
1. बच्चे के अंदर आदर भाव को लाएं
सबसे पहले हर बच्चे को बड़ों की इज़्ज़त करना सीखना जरुरी होता है। बच्चे को बताएं की बड़ों की बातें कैसे गम्भीरता से लेनी होती है और उन के दिखाए गए रास्ते पर कैसे चलना होता है। अगर बच्चे के अंदर आदर भाव नहीं होता है तो बच्चा चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो जाता है। आदर भाव मन में होने से इंसान अंदर से शांत रहता है।
2. संगती पर ध्यान दें - पिता के लिए पेरेंटिंग टिप्स
जो बच्चा हमारे सामने सीखता और करता है वो तो हमें अच्छे से पता होता है पर कई बार हम अपने बच्चे की संगती पर ध्यान देना भूल जाते हैं जिसके कारण वो गलत बातें सीख जाते हैं। इसलिए बच्चे के स्कूल के दोस्त ट्यूशन के दोस्त और जिन के साथ आपका बच्चा खेलता है उनका ध्यान रखें।
3. घर के बुजुर्ग के सीखें
किसी भी बच्चे को आप एक अकेले सब कुछ नहीं सीखा सकते हैं। ना कोई एक अकेला इंसान बच्चे को इतना समय दे सकता है इसलिए आप कोशिश करें की आप अपने घर के बड़े सदस्य और बुजुर्ग से मदद लें। अगर आपका बच्चा कभी आपकी कोई बात नहीं मान रहा है तो आप घर के बड़े सदस्य जैसे की नाना नानी और दादा दादी की मदद लें उनकी बात बच्चे अक्सर जल्दी मान जाते हैं।