Advertisment

Parenting Tips For Young Children: स्कूल जाते बच्चों के लिए 5 इफेक्टिव पेरेंटिंग टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Parenting Tips For Young Children: एक पैरेंट के रूप में आप अपने बच्चों को जीवन में एक अच्छी शुरुआत देते हैं, - आप उनका ध्यान रखते हैं, उनको प्रोटेक्ट करते हैं, और उनको अच्छे बुरे के बारे बताते हैं। पेरेंटिंग एक ऐसी प्रोसेस है, जो आपके बच्चे को इंडेपेंडेंट होने के लिए तैयार करती है। जैसे-जैसे आपका बच्चा बढ़ता है, और डेवलपमेंट होता है, आप अपने बच्चे की मदद करने के लिए कई चीजें कर सकते हैं।

Parenting Tips For Young Children: स्कूल जाते बच्चों के लिए 5 इफेक्टिव पेरेंटिंग टिप्स-



Advertisment

1. डेली लाइफ स्टाइल



आपका बच्चा इंडिपेंडेंट होता जा रहा है, और आप उम्मीद कर सकते हैं, कि वे खुद को तैयार करें, कपड़े पहनें, और मदद से अपने दाँत ब्रश करें। उनके बात करने के तरीक़े में इम्प्रूवमेंट, और बातो को बोलने का तरीका, यह सबसे अधिक पॉसिब्लिटी है, कि वे छोटे सेन्टेन्सेस में बोलना शुरू कर देंगे। आपका बच्चा अब बहुत सारे "क्यों" प्रश्न पूछना शुरू कर सकता है, कहानियाँ सुना सकता है, नर्सरी राइम याद कर सकता है, कोई फंक्शन या स्कूल एक्टिविटी को समझ सकता है, और उसके बारे में आपसे एक्ससाइटेड होकर आपसे पूछ सकता है, और डेली रूटीन को समझ सकता है।

Advertisment


2. खाने पीने का रखे ध्यान



Advertisment

आपके बच्चे का खाना पीना उसकी अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी है। उसे दिन में तीन बार खाना खिलाना, और दो बार कोई भी हेल्थी नाश्ता खिलाना चाहिए। जिसमे उसकी पसंदीदा चीज़ो को हेल्थी तरीक़े से बनाकर खिलाये, जूस या फ्रूट्स, और ड्राई फ्रूट्स जैसी चीज़े खिलाए।



3. फिजिकल एक्टिविटी

Advertisment


अपने बच्चे को एक्टिव रखना बहुत जरूरी है। फिजिकल एक्टिविटी उनकी मस्सल्स को ग्रो करेगी, और उन्हें हेल्थी रहने में मदद करेगी। अच्छी खबर यह है, कि वे दौड़ना, कूदना, चढ़ना और खेलना पसंद करेंगे। उनकी पसंद के अकॉर्डिंग उनकी फिजिकल एक्टिविटिज में उन्हें पार्ट दिलवाये, जिससे उनकी बॉडी के साथ-साथ वो अच्छी तरह एक्टिव भी रहेंगे।



Advertisment

4. हेल्थ



अपने बच्चे को सेफ और हेल्थी रहने में मदद करने के लिए जरूरी है, कि आप उनके सोने, उठने का टाइम सेट करे, और दिन में कब रेस्ट करना है, यह भी इसके अलावा, यह भी ध्यान रखे, कि उनको प्रॉपर रेस्ट मिल रहा है, कि नहीं उनको इस उम्र में प्रॉपर रेस्ट कि बहुत जरूरत होती है।

Advertisment


5. बेसिक नॉलेज



जब आपका बच्चा स्कूल जाने लगे तो, उसको टीचर्स से, अपने क्लास के स्टूडेंट्स से, स्टाफ से कैसे बात करनी है, यह समझाए, जब स्कूल बस में आए तो किस तरह आना है, इन चीज़ो का उनको पूरा ध्यान से बताये। 



पेरेंटिंग
Advertisment