Advertisment

सक्सेसफ़ुल रिलेशनशिप के लिए अपनी ये 7 आदतें छोड़ दें

author-image
Swati Bundela
New Update
हर इंसान में कुछ अच्छी-बुरी आदतें होती हैं। पर्फेक्ट बन पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है लेकिन कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें बदल लेना संभव भी है और रिलेशनशिप को सक्सेसफ़ुल बनाने के लिए ज़रूरी भी। यहाँ हम आपको ऐसी ही कुछ हैबिट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें छोड़ देने में ही आपकी भलाई है। (successful relationship habits)

Advertisment

सक्सेसफ़ुल रिलेशनशिप के लिए अपनी ये बुरी आदतें छोड़ दें -



1. अपने बारे में बाते छुपाना

Advertisment


कई लोग पार्टनर के सामने केवल अपना अच्छा पहलू दिखाने में विश्वास रखते हैं और अपनी खामियों को छुपाना चाहते हैं। हालांकि अपनी कमियों के बारे में खुल कर बोल पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यदि आप अपने रिश्ते को कहीं जाते हुए देखते हैं, तो आप अपने साथी को अपनी सभी अच्छी बुरी आदतों के बारे में बताईये।



आपके साथी पूरा
Advertisment
अधिकार है आपको जानने का। उनसे अपनी आदतें छुपाना उन्हें धोखा देने के बराबर है और वैसे भी इसे एक दिन तो सामने आ ही जाना है। अपने बारे में बाते छुपाने से आप एक दोहरी ज़िंदगी जीने लगेंगे और रिलेशनशिप कभी भी सक्सेसफ़ुल नहीं हो सकेगा।

2. ख़ुद को बदलना

Advertisment


यदि आपको लगता है कि आपके अंदर कुछ ऐसी कमियाँ हैं जो आपकी पर्सनालिटी को कमज़ोर बनाती हैं, जिसकी वजह से आप ख़ुद पर यकीन नहीं कर पाते तो इनपर वर्क करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन किसी और के लिए ख़ुद को बदल देना सही नहीं है। सक्सेसफ़ुल रिलेशनशिप के लिए आप दोनों का एक दूसरे को एक्सेप्ट करना ज़रूरी है। किसी को बदल कर उससे प्यार नहीं किया जा सकता है। अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए उनके टाइप का मत बनिए। आप जैसे हैं वैसे ही रहिए।

3. बेवजह शक करना

Advertisment


रोमांटिक रिलेशनशिप में केवल ट्रस्ट के दम पर चलता है। अगर आप अपने साथी पर विश्वास नहीं कर सकते तो आपका रिलेशनशिप सक्सेसफ़ुल होना असंभव है। उन्हें शक की नज़रों से देखना बंद कर दीजिए, उनके फ़ोन में झाँकने और उनके दोस्तों पर नज़र रखने की आदत छोड़ दीजिए।



जब भी आपके मन में पार्टनर के प्रति इंसेक्योरिटी की भावना जन्म ले, याद करिये कि आपने उन्हें क्यों पसंद किया था और उनकी कौनसी अच्छाइयाँ आपके दिल को छू लेती हैं। अगर वो आपसे कुछ छुपाते भी हैं तो उन्हें सीधा ब्लेम मत करिए, पहले ये समझिये कि उन्होंने ऐसा किया क्यों तभी इस बात पर कोई ऐक्शन लीजिये।
Advertisment


4. अपने इमोशन्स एक्सप्रेस ना करना



भले ही आप एक इंट्रोवर्ट इंसान हों, आपको अपने इमोशन्स दबा कर नहीं रखने चाहिए। यदि आप अपने इमोशन्स एक्सप्रेस नहीं करेंगे तो आपके साथी आपको कभी भी समझ नहीं पाएँगे और आपके बीच गलतफहमियाँ भी बढ़ेंगी, जो आगे चल के आपका रिश्ता खराब कर सकती हैं। कोई भी माइंड रीडर नहीं होता, आपको खुद अपनी फीलिंग्स शेयर करनी होंगी।(successful relationship habits)
Advertisment


5. दूसरों से पार्टनर की बुराई करना



यदि आपके और आपके पार्टनर के बीच दिक्कतें हो रही हैं तो किसी दोस्त से शेयर करके समाधान निकालना अच्छी बात है लेकिन किसी से भी अपने साथी की बुराई ना करें। वो आपके ऑफ़िस के कलीग नहीं हैं जिनकी बिचिंग की जा सके, आपने ख़ुद उन्हें पसंद किया है और अपने जीवन में साथी की भूमिका दी है। पार्टनर की बुराई करना अपने रिलेशनशिप का मज़ाक उड़ाने जैसा है। बल्कि आपको तो हमेशा उनका स्टैंड लेना चाहिए, उनका सपोर्ट सिस्टम बनना चाहिए। यदि अपने रिलेशनशिप को कामयाब होते देखना चाहते हैं तो बुराई करने की आदत छोड़ दें।

6. पार्टनर की लाइफ़ कंट्रोल करना



वो कहाँ रहेंगे, क्या पहनेंगे, किससे मिलेंगे इत्यादि ये आप अपने पार्टनर को नहीं बता सकते। उन्हें अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीने का पूरा अधिकार है। पार्टनर को अपनी प्रॉपर्टी समझना बन्द कर दें। अपनी आज़ादी सभी को प्यारी है, किसी को भी ये अच्छा नहीं लगता कि उसकी ज़िंदगी के फै़सले कोई और ले। अगर आप पार्टनर की बजाय उनके मालिक बनने की कोशिश करेंगे तो वो आपके साथ खुश नहीं रह सकेंगे। अपनी बातें मनवाने के लिए ना तो पार्टनर को फोर्स करना चाहिए और ना ही इमोशनली बलैकमेल करना चाहिए। successful relationship habits

7. बात-बात पर लड़ना



असहमति हर रिलेशनशिप का एक कॉमन हिस्सा है, लेकिन हर बात पर बहस मत करिए। कई बार आपके विचार अलग होते हैं और आपको अपने साथी के ओपिनियन अच्छे नहीं लग सकते हैं लेकिन उनकी बात काट कर बेवजह लड़ाई न करे। साथ ही गलती करने पर माफ़ी माँगना और पार्टनर से गलती हो जाने पर माफ़ करना सीखिये। इससे आपकी आपसी समझ बढ़ेगी और रिलेशनशिप सक्सेसफ़ुल होने का चांस भी ज़्यादा होगा।
रिलेशनशिप सक्सेसफ़ुल रिलेशनशिप के लिए छोड़ने वाली आदतें
Advertisment