New Update
पार्टनर से पास्ट रिलेशनशिप की बात
एक बात हमेशा ध्यान रखिए कि आपके पार्टनर आप से जितना भी प्यार क्यों न करते हो। मगर, एक मोड़ पर उन्हें आपकी कोई न कोई बात जरूर हर्ट कर सकती है। चाहें वो बात आपके पास्ट में ही क्यों न घटी हो। लड़के आज कितने भी मॉडर्न क्यों न हो जाये। अगर, वो आपके पास्ट के बारे में बार-बार पूछे तो भूल कर भी आप सब कुछ मत बताएं। पता नहीं कौन सी बात उनके दिल में घर कर जाए और आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाए। वैसे, एक समझदार पार्टनर को कभी भी आपके पास्ट से कोई मतलब नहीं होता। इसलिए, आप अपने पार्टनर को उनके बिहेवियर के मुताबिक ही जो ज़रूरी हो वो बताएं।
हम देखें तो हर किसी का पास्ट होता है। ठीक उसी तरह अगर आपका पार्टनर आपके पास्ट के बारे में सब कुछ जानना चाहता है, तो आपको भी अपने पार्टनर के पास्ट रिलेशन के बारे में जानने का पूरा हक है। इससे आप ये जान सकती हैं कि कहीं ये आपके पार्टनर का फर्स्ट रिलेशन तो नहीं। शायद यहीं कारण हो की वो आपको लेकर काफी पोजेसिव हो। इसलिए अपने पास्ट के बारे में भी उतना बताए जितना ज़रूरी है।
अगर आप अपना पास्ट शेयर कर रही हैं, तो भूल कर भी अपनी सेक्स लाइफ को डिसकस न करें। इससे आपके पार्टनर काफी इनसिक्योर हो सकते हैं। पुराने पार्टनर के साथ बिताएं कोई भी पल को डिसकस न करें।
पार्टनर को पास्ट के बारे में बताने के बाद ध्यान दें कि उनका बिहेवियर आपके साथ कैसा है, ताकि नेक्स्ट टाइम से आपको क्या चीज़ बतानी है और क्या नहीं। ये अच्छे से पता चल जाए।
अक्सर हमारी आदत होती है कि हम अपने पुराने पार्टनर की छवि नए पार्टनर में ढूंढते हैं। ये बेहद गलत बात है, क्योंकि हर किसी की अपनी पर्सनालिटी होती है। किसी की किसी से तुलना करना ये बिलकुल भी सही बात नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो ये बिलकुल गलत है। इसे तुरंत चेंज करने की कोशिश करें। पार्टनर से पास्ट रिलेशनशिप की बात
1- पास्ट रिलेशनशिप की बातें
एक बात हमेशा ध्यान रखिए कि आपके पार्टनर आप से जितना भी प्यार क्यों न करते हो। मगर, एक मोड़ पर उन्हें आपकी कोई न कोई बात जरूर हर्ट कर सकती है। चाहें वो बात आपके पास्ट में ही क्यों न घटी हो। लड़के आज कितने भी मॉडर्न क्यों न हो जाये। अगर, वो आपके पास्ट के बारे में बार-बार पूछे तो भूल कर भी आप सब कुछ मत बताएं। पता नहीं कौन सी बात उनके दिल में घर कर जाए और आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाए। वैसे, एक समझदार पार्टनर को कभी भी आपके पास्ट से कोई मतलब नहीं होता। इसलिए, आप अपने पार्टनर को उनके बिहेवियर के मुताबिक ही जो ज़रूरी हो वो बताएं।
2- पार्टनर का पास्ट रिलेशनशिप
हम देखें तो हर किसी का पास्ट होता है। ठीक उसी तरह अगर आपका पार्टनर आपके पास्ट के बारे में सब कुछ जानना चाहता है, तो आपको भी अपने पार्टनर के पास्ट रिलेशन के बारे में जानने का पूरा हक है। इससे आप ये जान सकती हैं कि कहीं ये आपके पार्टनर का फर्स्ट रिलेशन तो नहीं। शायद यहीं कारण हो की वो आपको लेकर काफी पोजेसिव हो। इसलिए अपने पास्ट के बारे में भी उतना बताए जितना ज़रूरी है।
3- सेक्स लाइफ को डिसकस न करें
अगर आप अपना पास्ट शेयर कर रही हैं, तो भूल कर भी अपनी सेक्स लाइफ को डिसकस न करें। इससे आपके पार्टनर काफी इनसिक्योर हो सकते हैं। पुराने पार्टनर के साथ बिताएं कोई भी पल को डिसकस न करें।
4- पार्टनर के बिहेवियर पर ध्यान दें
पार्टनर को पास्ट के बारे में बताने के बाद ध्यान दें कि उनका बिहेवियर आपके साथ कैसा है, ताकि नेक्स्ट टाइम से आपको क्या चीज़ बतानी है और क्या नहीं। ये अच्छे से पता चल जाए।
5- हर चीज़ की तुलना न करें
अक्सर हमारी आदत होती है कि हम अपने पुराने पार्टनर की छवि नए पार्टनर में ढूंढते हैं। ये बेहद गलत बात है, क्योंकि हर किसी की अपनी पर्सनालिटी होती है। किसी की किसी से तुलना करना ये बिलकुल भी सही बात नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो ये बिलकुल गलत है। इसे तुरंत चेंज करने की कोशिश करें। पार्टनर से पास्ट रिलेशनशिप की बात