Advertisment

शरीर से पसीना निकलने के फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
पसीना आना एक आम बात होती है भले ही हमे गर्मियों में हर समय पसीने की बदबू का डर रहता हो या कई बार हम कपडे में पसीने का दाग बनने से डरते हैं। पसीना आने के कई फायदे होते हैं इसीलिए लोग पैसे देकर जिम जाते हैं पसीना बहाने के लिए। इस से ना सिर्फ आपका वजन कम नहीं होता है बल्कि आपका शरीर अंदर से भी स्वस्थ रहता है। चलिए पढ़ते हैं कुछ शरीर से पसीना निकलने के फायदे के बारे में -
Advertisment


1. वजन घटाने के लिए



पसीने के साथ साथ शरीर की जो ज़रूरत से ज्यादा
Advertisment
कैलोरी होती है वो भी निकल जाती है। इसी कारण की वजह से जिम में कसरत और स्टीम बाथ किया जाता है जिस से जल्दी वजन कम हो सके।

2. शरीर की सफाई

Advertisment


शरीर में जो भी ख़राब पदार्थ या फिर टॉक्सिन्स होते हैं वो पसीने की मदद से बाहर निकल जाते हैं और शरीर अंदर से साफ़ हो जाता है। यहाँ तक कि इस से लिवर, किडनी और आँतों की भी सफाई हो जाती है। इस से आप स्वस्थ रहते हैं और बीमारियों से दूर रहते हैं।

3. तनाव से आराम

Advertisment


जब आप को बहुत ज्यादा तनाव और टेंशन हो तो आप कसरत करें इस से आपको तनाव से रहत मिलेगी। इसी वजह से बहुत से लोग तनाव के वक़्त एक लम्बी वॉक पर निकल जाते हैं या फिर जिम जाकर वर्क आउट कर लेते हैं।

4. रक्त संचार

Advertisment


जितना ज्यादा पसीना निकलता है त्वचा को उतना ही ज्यादा खून की जरुरत होती है अगर ज्यादा पसीना बहेगा तो ज्यादा रक्त की ज़रूरत पड़ेगी इस से रक्त का संचार अच्छा रहता है और शरीर के सभी अंगों को अच्छे से खून पहुँचता है।

5. केमिकल बैलेंस



पसीना आने से शरीर से सोडियम और पोटैशियम बाहर निकल जाता है। इस से शरीर के अंदर केमिकल बैलेंस बना रहता है। इस के साथ साथ पसीना निकलने से आप हड्डियों और दिल के रोगों से दूर रहते हैं।
सेहत
Advertisment