Pawan Singh Chhath Song With Sonu Nigam: छठ पूजा का गीत हुआ वायरल, मिलियन्स में जा रहे हैं व्यूज

author-image
Swati Bundela
New Update


Pawan Singh Chhath Song With Sonu Nigam: त्यौहारों का मौसम आगया है ऐसे में छठ के गीतों का बहुत महत्त्व होता है। आजकल छठ का एक गीत बहुत ज्यादा वायरल हो चला है। इस गीत का नाम है 'चली भउजी हाली हाली' (Chali Bhauji hali hali ) ये गीत गाया है सोनू निगम और पवन सिंह ने, साथ ही खुसबू जैन ने भी इसमें अपनी आवाज़ दी है। बता दें कि ये सॉन्ग 1 नवम्बर को रिलीज़ हुआ है और इतने काम समय में इसके व्यूज मिलियंस में आ चुके हैं। 

Pawan Singh Chhath Song With Sonu Nigam: छठ पूजा का गीत हुआ वायरल

Advertisment

छठ गीत 'चली भउजी हाली हाली' को 1 नवम्बर को रिलीज़ किया गया। महज 4 घंटों में ये गीत । मिलियन व्यूज पा चूका था और हज़ारों लाइक्स भी मिले। इस गीत में सोनू निगम और पवन सिंह ने अपना जलवा दिखाया है। छठ के पावन महोत्सव को और भी शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड के प्लैबैक सिंगर सोनू निगम और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने फैंस को खास तोहफा दिया है। दोनों ने साथ में एक छठ गीत गाया है।

दोनों की जुगलबंदी फैंस को पसंद आ रही है. छठ गीत में इस पावन पर्व की महत्वता बताई गई है। गाने को बेहद खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है। पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही सुपर डुपर हिट होते हैं. इस गाने को भी लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

Advertisment

गाने में सोनू निगम और पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा भी दिख रहीं हैं। हर्षिका गाने में सोनू निगम कि पत्नी बनी हैं, वहीं पवन सिंह हर्षिका के देवर बने हैं। ये गीत छठ पूजा के बारें बताता है। इस गीत को बढ़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। इसीलिए ये दर्शकों को इतना पसंद आया कि गाने के रिलीज़ होने के महज 4 घंटे में ही इसको 1 मिलियंस व्यूज आगये।


एंटरटेनमेंट