Advertisment

पीरियड्स सेक्स टिप्स, पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के लिए जानिए 7 बेहतरीन टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

पीरियड्स सेक्स टिप्स: पीरियड्स में सेक्स ये सुनने में बड़ा अटपटा लगता है। लेकिन कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सेक्स करने का मन करता है। ऐसे में सही जानकारी होनी जरूरी है कि पीरियड्स में सेक्स कैसे करते है और पीरियड्स में सेक्स को मजेदार कैसे बनाए। जानिए पीरियड्स में सेक्स करने के लिए बेहतरीन टिप्स।

जानिए 7 पीरियड्स सेक्स टिप्स



Advertisment

1.अपने पार्टनर की इच्छा जाने



सेक्स करने से पहले अपने पार्टनर से पूछना सबसे जरूरी होता हैं। जब खासकर आपको पीरियड्स में सेक्स करना हो तो पार्टनर इसमें कंफर्टेबल है या नही ये जानना बहुत जरूरी है। अगर आपके पार्टनर को पीरियड्स में सेक्स करने में कोई परेशानी नहीं है तो आप सेक्स कर सकते हैं।

Advertisment


2. हमेशा टॉवेल साथ में रखें



Advertisment

पीरियड्स में सेक्स करते समय आप अपने बेड पर बिछी बेडशीट को खराब नही करना चाहेंगे। इसलिए जब भी पीरियड्स में सेक्स करें तो बेड पर टॉवेल फैला ले ताकि पीरियड्स के दाग बेडशीट पर ना लगे। वरना बेडशीट के ऊपर के खून के दाग निकलेंगे नहीं।



3. सफाई के लिए टिश्यू रखें

Advertisment


सेक्स करने के बाद जब आप खुद को साफ करने के लिए जाएंगे तो हो सकता है कि बेड पर या बाथरूम में खून के दाग लग जाए। ऐसी समस्या को रोकने के लिए हमेशा पीरियड्स में सेक्स करते वक्त अपने साथ टिश्यू पेपर रखे। ताकि सेक्स होने के बाद आप खून पोंछ सेक।



Advertisment

4. शावर में सेक्स



अगर आप को बेड पर सेक्स करना अच्छा नहीं लग रहा या आपको पीरियड्स में सेक्स करने से अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, तो आप शावर के नीचे सेक्स कर सकते है। ऐसा करने से खून महसूस नहीं होगा और आप सेक्स का मजा ले पाएंगे।

Advertisment


5. प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें



पीरियड्स में सेक्स करने से आप प्रेगनेंट नही होगे ये सोचना गलत है। पीरियड्स में आप मेंस्ट्रुअल स्टेज पर हो या ओवुलेटिंग स्टेज पर हो ये आपको पता नही होता। इसलिए पीरियड्स में सेक्स करने से आप प्रेगनेंट हो सकते हो। पीरियड में प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।



6. टैंपोन या मेंस्ट्रुअल कप को निकाल लें



अगर पीरियड्स में आप टैंपोन या मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कर रहे है, तो उसे सेक्स करते समय निकल ले। क्योंकि ये सिर्फ ब्लड को इकट्ठा करने के लिए होता है प्रोटेक्शन के तरह काम नई करता। इसलिए हमेशा टैंपोन या मेंस्ट्रुअल कप को निकालकर रखें



7. सेक्स के पहले वजायना साफ रखें



सेक्स करते समय आप चाहेंगे की आपके प्राइवेट पार्ट्स साफ रहे और वहा कोई गंदगी न हो। इसलिए पीरियड्स में सेक्स करने के पहले हमेशा अपनी वजायना साफ कर ले। ताकि सेक्स के दौरान कुछ गंद महसूस ना हो।



सेहत
Advertisment