क्या पीरियड्स के दौरान आपको हेवी ब्लीडिंग होती है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

कौन-सी बीमारियों हो सकती है कारण ?



  • आयरन की कमी


शरीर में आयरन की कमी, एक मुख्य कारण होता है पीरियड्स में हेवी ब्लीडिंग का। आयरन की लंबे वक्त तक शरीर में कमी से एनीमियातक हो जाता है।

  • ट्यूमर


गर्भाशय (uterus) में ट्यूमर का होना, हेवी ब्लीडिंग का कारण हो सकता है।


  • ल्यूपस


शरीर में ल्यूपस के होने से जलन व सूजन की शिकायत रहती है। यह हॉर्मोन्स में बदलाव की वजह से होती है और हेवी ब्लीडिंग के लिए भी ज़िम्मेदार मानी जाती है।

  • सर्वाइकल पॉलिप


सर्वाइकल पॉलिप के कारण पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं। और ज़्यादा ब्लीडिंग होने लगती है। इनकी वजह से सर्विक्स (cervix) और गर्भाशय (uterus) में मौजूद ब्लड वैसल्स (blood vessels) के काम में रुकावट पैदा हो जाती है।

  • डिप्रेशन


बेहद तनाव होने के कारण भी पीरियड्स में हेवी ब्लीडिंग होती है।

हेवी ब्लीडिंग से बचाव के तरीके



  • खाने में आयरन-युक्त चीज़े खाएँ। और हो सके तो खाना लोहे के बर्तनों में बनाएँ।

  • खट्टे फल और सब्जियां खाएँ। इनमे विटामिन-सी होता है, और यह विटामिन शरीर में आयरन को सोखने में मदद करता है।

  • पानी खूब पीयें।

  • पौष्टिक भोजन लें। तैलीय व डिब्बा-बंद चीजों से परहेज करें।

  • तनाव से दूर रहें। जिस काम को करने से खुशी मिलती हो, वो काम करें।

Advertisment

इन घरेलू बचाव के तरीकों को अपनाते हुए, अपनी डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

पढ़िए :क्या आप Menstrual Cup का प्रयोग करने के बारे में सोच रही हैं ?

सेहत पीरियड्स के दौरान हेवी ब्लीडिंग