Advertisment

Pink Card For Daughter's Parents: जानिए लड़कियों के माता-पिता के लिए पिंक कार्ड के फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

गुजरात के जूनागढ़ जिले में बांटे गए "पिंक कार्ड" ,इसके मदद से बेटियों के माता-पिता को होंगे कई लाभ। जानिए पिन कार्ड होने के फायदे।

बेटियों के माता पिता के लिए कई लाभ (Pink Card For Daughter's Parents)

गुजरात के गांव में जन वितरण की सभा हुई थी। इस सभा में आयुष्मान योजना की बात की गई और लोगों तक इसका लाभ इसका बताया गया। इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह योजना लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगी। इस योजना की मदद से जिनके पास राशन कार्ड है उन लोगों को 5 लाख तक के मेडिकल खर्चा कुफ्त में होगा।

Advertisment

गुजरात के जूनागढ़ में जिन माता पिता को बेटी है ऐसे ऐसे 1617 लोगो को "पिंक कार्ड" दिया गया। इस कार्ड की मदद से बच्ची के माता-पिता को बच्ची के अस्पताल के खर्चे पढ़ाई के खर्च से राहत मिलेगी। इस कार्ड द्वारा सरकार यह बताना चाहती है कि हर मां बाप को अपने बेटी पर नाज होना चाहिए और यह समझना चाहिए कि बेटी मां बाप के लिए बोझ नहीं होती है।

"मेरी बेटी मेरा अभिमान" का प्रचार किया गया

पिंक कार्ड द्वारा "मेरी बेटी मेरा अभिमान" इस स्लोगन का प्रचार किया गया है। इस कार्ड पर बेटी के माता और पिता का नाम और उसका एड्रेस है। अब जिन मां-बाप के पास पिंक कार्ड है उन लोगों को लंबी कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा चाहे वह सरकारी दफ्तर हो या फिर पंचायत हो या मुंसिपल कॉरपोरेशन हो उनका काम आसानी से हो जाएगा।

जूनागढ़ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर रचित राज ने बताया कि हम चाहते हैं कि बेटियों के मां-बाप को अपनी बेटियों पर गर्व महसूस हो और यह हमारे लिए सबसे पहले जिम्मेदारी है। इस कार्ड का लाभ उन लोगों को होगा जिनको 1 या उससे ज्यादा बेटियां है लेकिन इसका लाभ उनको नहीं होगा जिनको एक बेटा और एक बेटी है।



न्यूज़
Advertisment