Advertisment

Three Month Old Baby Recovered From Corona: राजकोट की तीन महीने की बच्ची ने कोरोना वायरस को 14 दिन में हराया

author-image
Swati Bundela
New Update

यह न्यूज़ राजकोट की है जहाँ एक छोटी सी 3 महीने की बच्ची कोरोना हो गया था। बच्ची ने हार नहीं मानी और कोरोना के खिलाफ लड़ा और 14 दिन में ठीक होकर अपने घर पहुंची। बच्ची को सांस लेने की बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी जिसके कारण से इसे 8 दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था।

Advertisment

Three Month Old Baby Recovered From Corona

इस बच्ची का नाम शिवानी सोलंकी था और यह राजकोट के दोम्दा गाओं की थी। बच्ची को सर्दी, झुखाम और भुखार की परेशानी थी जब उसे अस्पताल ले जाय गया। इसके बाद कोरोना टेस्ट करने के बाद सामने आया कि बच्ची को कोरोना है। इसके अलावा बच्ची को सांस लेने में भी बहुत दिक्कत हो रही थी इसलिए इसे ऑक्सीजन मशीन पर रखा गया था।

कोरोना से बचने के लिए क्या करें?

Advertisment

1. हेल्थी चीजें खाएं

अपनी इम्यूनिटी सिस्टम बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि स्वस्थ खाना खाए। ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जी खाएं व फल भी खाएं। दूध में हल्दी लॉन्ग, अदरक या तुलसी और गिलोय का सेवन करना भी ना भूलें। खाने से पहले हाथ धोना ना भूलें या किस चीज को छूने से पहले हाथ धोएं।

Advertisment

2. काढ़ा और गर्म पानी पिए

लॉन्ग, काली मिर्च, तुलसी का पत्ता यह सब मिलाकर रोज काढ़ा पिए। इससे आपकी इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनेगी और आपको दूसरी बीमारियों से लड़ने की भी ताकत मिलेगी। ज्यादातर गर्म पानी पिए और गरम गरम खाना भी खाएं।

3. विटामिन सी की गोली भी खाएं

Advertisment

विटामिन सी गोली शरीर के टिशू को रिपेयर करता है और शरीर को मजबूत भी करता है। इसीलिए कोरोनावायरस से बचने के लिए विटामिन सी को रोज खाएं।

4. कसरत या योग करें

करोना वायरस से बचने के लिए कसरत यह योग करना जरूरी है। कसरत करने से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। इसके अलावा यह एंजाइटी तनाव और वजन भी कम करने में मदद करता है।

Advertisment

5. हाथ धोएं

कोई भी चीज छूने से पहले हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। आंख मुंह को छूने से भी पहले हाथ में सैनिटाइजर लगा ले। हाथ अच्छे से और कम से कम 2 मिनट तक धोए। घर से बाहर कम निकलने की कोशिश करें और बाहर से घर आने के बाद तुरंत हाथ धो

 

Advertisment



न्यूज़
Advertisment