Advertisment

जानें क्यों है प्राजक्ता कोली एक यूथ आइकॉन

author-image
Swati Bundela
New Update
प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) भारत की सबसे हिलेरियस और सबसे मजेदार डिजिटल कंटेंट क्रिएटर में से एक है ,उनकी एक्टिंग, कॉमेडी , vlogs के चर्चे हर तरफ है। प्राजक्ता ने एक रेडियो चैनल में आरजे के रूप में छोटी शुरुआत की और जल्द ही इंटरनेट पर छा गयी। महज़ 27 साल की प्राजक्ता ने अपनी लाइफ में काफी कुछ अचीव किया है। Prajakta Koli achievements in Hindi
Advertisment


इन 10 कारणों से प्राजक्ता कोली एक यूथ आइकॉन है :



Advertisment


  • फरवरी 2019 में, वह Forbes’ list की 30 अंडर 30 के साथ-साथ Entrepreneur India की 35 अंडर 35 की सूची का हिस्सा थी।


  • प्राजक्ता एक फेमस YouTuber है जिनके 6.1 मिलियन सब्सक्राइबर है ,और अब सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है।


  • प्राजक्ता सबसे प्रतिष्ठित नाम भुवन बम, आशीष चंचलानी, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल जैसी बड़ी हस्तियों के साथ collabration कर चुकी है।


  • वर्ष 2019 में, उन्हें आउटलुक बिजनेस मैगज़ीन की महिलाओं की सूची में शामिल किया गया था। 2020 में, कोली को Most Influential Women’s list में हिस्से के रूप में मैगज़ीन BW Businessworld के कवर पर नज़र आयी थी।


  • 2016 में, उन्होंने mental health और body shaming को ख़त्म करने के लिए #iPledgeToBeMe अभियान की शुरुवात की।


  • दो साल बाद, उन्होंने #GirlsCount अभियान में भाग लिया जो girl child education और YouTube Creators को एक चेंज प्रोग्राम के रूप में पेश किया।


  • उनके म्यूजिक वीडियो नो ऑफेंस ( No Offence) को संयुक्त राष्ट्र में इंटरनेशनल डे ऑफ टॉलरेंस के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया, जहां कोली ने भारत को रिप्रेजेंट किया था।


  • पिछले साल जुलाई में, प्राजक्ता ने खयाली पुलाव से एक्टिंग करियर में अपना डेब्यू किया था।


  • नौकरियों में फंसी युवा जनता के लिए प्राजक्ता कोली, एक जीती जागती प्रेरणा है, उनकी अचीवमेंट्स ये बताती है कि कोई सपना छोटा नहीं होता।


  • भले ही उसका प्रोफेशन सभी के लिए एक कॉमन चॉइस नहीं हो सकता, लेकिन प्राजक्ता का सफर यूथ के लिए प्रेरणा ज़रूर देता है।




Prajakta Koli achievements in Hindi
एंटरटेनमेंट Prajakta Koli achievements in Hindi
Advertisment