Advertisment

प्रेग्नेंसी में बार-बार urination क्यों होता है? जानिए इसके 7 उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

गर्भावस्था (प्रेग्नेंसी) में बार-बार (urination )पेशाब आने की समस्या आम है। इस समस्या से हर दूसरी महिला गुजरती है। आमतौर पर यह समस्या गर्भधारण के एक हफ्ते बाद से शुरू हो जाती है। इसे यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary tract infection) के नाम से भी जाना जाता है। यूरिनरी सिस्टम (मूत्र प्रणाली) में बैक्टीरिया बन जाने की स्थिति में अगर कुछ सावधानी न बरती जाए तो कुछ दिक्कत भी हो सकती है। प्रेग्नेंसी में बार-बार पेशाब आने के कारण





Advertisment




गर्भावस्था में बार-बार पेशाब आने के क्या हैं कारण (pregnancy me bar-bar peshab aane ke karan)?

Advertisment






Advertisment



यूं तो यह समस्या प्रेग्नेंसी के दौरान आम है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह ( यूरिनरी सिस्टम )मूत्र प्रणाली में वैक्टीरिया ( Bacteria )का पनपना होता है। दरअसल गर्भधारण के दौरान डिम्ब और शुक्राणु (Ovum and sperm )मिलते हैं ,और इससे अंडा निषेचित (Egg fertilized )होता है। ऐसे में अंडा खुद को गर्भाशय की दीवार पर प्रत्यारोपित (Implanted )करता है। इससे ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन नामक प्रेग्नेंसी हार्मोन ( Secreted )स्त्रावित होता है। यह हार्मोन शरीर व श्रोणि एरिया ( pelvic area ) में ब्लड के प्रवाह को बढ़ाता है। इससे मूत्राशय ( urinary bladder )ज्यादा सक्रिय हो जाता है और बार-बार पेशाब व प्यास की समस्या होती है। इसके अलावा जैसे-जैसे गर्भावस्था बढ़ती है गर्भाशय में उभार (Bulge)आने लगता है और यह मूत्राशय पर दबाव डालता है। इस कारण भी बार-बार पेशाब लगता है। यह समस्या पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान रह सकती है।



Advertisment






Advertisment

इस समस्या से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ सावधानियां बरत के आप इसे आराम से झेल सकती हैं। हम बता रहे हैं ऐसी ही कुछ सावधानियां।





Advertisment




1.पेशाब को न रोकें









अक्सर देखने में आता है कि बार-बार पेशाब आने पर कुछ महिलाएं इसे रोकती हैं और काफी देर बाद उसे निकालती हैं। ऐसा करना गलत है। जितनी बार पेशाब आए उसे फौरन पास करें। दरअसल पेशाब रोकने की स्थिति में आपका ब्लैडर पूरी तरह खाली नहीं हो पाता है और इससे मूत्र मार्ग में संक्रमण होने का खतरा रहता है।

 









2.मसालेदार चीज न खाएं









इस समस्या से लड़ने के लिए जरूरी है कि आप मसालेदार चीजों से परहेज करें। मसालेदार व तली हुई चीजें बिल्कुल न खाएं। इनका सेवन करने से दिक्कत और बढ़ सकती है।

 









3.चाय, कॉफी से दूर रहें









अगर बार-बार पेशाब की समस्या है तो चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक व कोल्ड ड्रिंक का सेवन कम करें। दरअसल ये हल्के मूत्रवर्धक (डायरेटिक) होते हैं और बार-बार पेशाब बनाते हैं।

 









4.सफाई रखें प्रेग्नेंसी में बार-बार पेशाब आने के कारण









गर्भावस्था के दौरान अपने अंडरगारमेंट्स को साफ रखना बहुत जरूरी है। प्रेग्नेंसी के दौरान आम दिनों की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में प्राइवेट पार्ट्स के पास गंदगी होने से यूरिन इन्फेक्शन का खतरा रहता है।

 









5.कीगल  









कीगल एक्सरसाइज भी इस समस्या को रोकने में काफी कारगर है। इससे पेल्विक एरिया की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और बार-बार पेशाब आना कंट्रोल होता है।









6.रात को सोने से पहले बहुत ज्यादा पानी व तरल पदार्थ लेने से बचें









इससे आपको रात में बार-बार पेशाब नहीं लगेगा। पर इसका मतलब यह नहीं कि हाइड्रेट रहने के लिए आप बाकी समय में उपयुक्त पानी व तरल पदार्थ लें। आपको इस अवस्था में हाइड्रेट रखना जरूरी है। आप दिन में 10-12 गिलास पानी जरूर पीएं।









7.खुद दवाई न लें 









सबसे अहम सावधानी ये बरतें कि इस अवस्था में खुद से कोई भी दवाई न लें। इस दिक्कत पर एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। प्रेग्नेंसी में बार-बार पेशाब आने के कारण









सेहत प्रेग्नेंसी में बार-बार पेशाब आने के कारण
Advertisment