New Update
वैसे तो सिगरेट पीना किसी के लिए भी हानिकारक है, लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान इसका सेवन करना काफी खतरनाक होता है। इसका असर न सिर्फ जच्चा बल्कि बच्चा पर भी पड़ता है। इससे बच्चे की सेहत पर कई तरह के नुकसान होते हैं। रिसर्च के अनुसार यह नुकसान शारीरिक के साथ-साथ मानसिक भी होता है। इसके अलावा डिलीवरी के दौरान भी दिक्कत होती है। प्रेगनेंसी मे सिगरेट
प्रेगनेंसी में सिगरेट पीने के नुकसान
- प्रेगनेंसी मे सिगरेट पीने से बेबी के विकास पर असर पड़ता है। इससे जन्म लेने वाले बच्चे का वचन भी कम होता है, उसकी लंबाई कम होती है और सिर का घेरा भी कम रह जाता है। कई बार डिलीवरी के दौरान बेबी की मौत भी हो जती है।
- डिलीवरी के दौरान सिगरेट पीने वाली महिलाओं के बच्चों में सिडस सिंड्रोम पाया जाता है। ऐसे बच्चों में शारीरिक के अलावा बौद्धिक कमी भी पाई जाती है। Immune system कमजोर होता है। उन्हें कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। उनके breathing apparatus में दिक्कत रहती है, कानों में संक्रमण जल्द हो जाता है।
- प्रेग्नेंसी के दौरान सिगरेट पीने से Newborn Baby के Newborn पर बुरा असर पड़ता है। ये असर बच्चे के बड़े होने के बाद दिखते हैं। ऐसे बच्चे बड़े होकर डिप्रेशन खत्म करने वाली दवाओं का सेवन करने लगते हैं और उनका झुकाव ड्रग्स की तरफ अधिक हो जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान सिगरेट पीने से गर्भनाल की लंबाई पर भी असर पड़ता है और प्रसव के दौरान समस्या आती है। कई बार तो डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन की भी नौबत आ जाती है।
- इसके अलावा शिशु को Asthma and lung disease गर्भ में ही हो जाते हैं।
- बच्चे के दिमाग का विकास भी अच्छे से नहीं हो पाता है। उसे मेमोरी लॉस का खतरा भी रहता है|
- प्रेग्नेंसी के दौरान सिगरेट पीने से शरीर में खून का सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता है। इससे बच्चे के शरीर में खून की कमी हो जाती है और शिशु को एनीमिया जैसी बीमारी गर्भ में ही हो सकती है। इसके अलावा शिशु को पीलिया होने का खतरा भी रहता है।
- सिगरेट से कैंसर भी होता है, ऐसे में प्रेगनेंसी में इसके सेवन से गर्भ में पल रहे बच्चे को भी कैंसर होने का खतरा रहता है।