New Update
प्यूबिक हेयर (pubic hair) का भी । प्यूबिक हेयर का वजाइना से गहरा संबंध होता है। और यह हमारे शरीर के लिए काफ़ी लाभदायक होते है।
प्यूबिक हेयर वजाइना को सुरक्षा देते है। वजाइना के आस-पास प्यूबिक हेयर होने से, कोई भी जीवाणु (bacteria) सीधा वजाइना में नहीं जा पाता। और इससे कई तरह की बीमारियों से हमारी रक्षा हो जाती है।
शरीर में प्यूबिक हेयर (pubic hair) का होना, बेहद सामान्य बात है। कई महिलाओं में यह धारणा बेहद आम है कि प्यूबिक हेयर के होने से शरीर की स्वच्छता मे कमी आ जाती है, पर यह धारणा बेहद गलत है। शरीर में प्यूबिक हेयर के होने से स्वच्छता में कोई कमी नहीं आती है।
अक्सर महिलाएँ अपने प्यूबिक हेयर को शेव करने के बजाए वैक्स (waxing) करना ठीक मानती है। क्योंकि उनको लगता है, शेव करने से प्यूबिक हेयर, मोटे आते है। पर हकीकत में ऐसा होता नहीं है, यह महज एक भ्रम है।
शेविंग (shaving) करने से प्यूबिक हेयर जड़ से न हटकर थोड़े ऊपर से कट जाते है, और यहाँ पर बालों का घेरा (circumference) ज्यादा होता है। इसी कारण फिर जब बाल बढ़ते है, तो सिर्फ ऐसा प्रतीत होता है कि बाल मोटे आए है।
अगर आपके सिर के बालों और प्यूबिक हेयर का कलर अलग-अलग है, तो इसमे कोई चिंता की बात नहीं है। शरीर की अलग-अलग जगहों पर, मेलानिन (melanin) की मात्रा में अंतर के कारण यह होता है। मेलानिन बालों को रंग देने के लिए जिम्मेदार होता है।
प्यूबिक हेयर की शेविंग का स्वच्छता से तो कोई संबंध नहीं, पर आत्मविश्वास से जरूर है। प्यूबिक हेयर की शेविंग से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और शरीर में गुड फीलिंग (feel good feeling) आती है। जिसके कारण हमें खुद के लिए अच्छा महसूस होता है।
जैसे उम्र के साथ, सिर के बाल कम होने लग जाते है। ठीक उसी प्रकार उम्र के साथ,प्यूबिक हेयर भी कम और पतले होने लग जाते है।
प्यूबिक हेयर की वैक्सिंग और शेविंग, सबका अपना पर्सनल (personal) फ़ैसला होता है। मगर प्यूबिक हेयर की वैक्सिंग और शेविंग करने के बाद, कई लोगों को उन जगहों पर ऐलर्जी (allergy) भी हो जाती है। अगर आपको भी किसी प्रकार की कुछ दिक्कत लगे, तो ये सब कराना बंद कर देना चाहिए।
प्यूबिक हेयर से जुड़ी 7 बातें नीचे दी गई है, जो सबको पता होनी जरूरी है।
1. वजाइना की सुरक्षा
प्यूबिक हेयर वजाइना को सुरक्षा देते है। वजाइना के आस-पास प्यूबिक हेयर होने से, कोई भी जीवाणु (bacteria) सीधा वजाइना में नहीं जा पाता। और इससे कई तरह की बीमारियों से हमारी रक्षा हो जाती है।
2. प्यूबिक हेयर और स्वच्छता (hygiene) का संबंध
शरीर में प्यूबिक हेयर (pubic hair) का होना, बेहद सामान्य बात है। कई महिलाओं में यह धारणा बेहद आम है कि प्यूबिक हेयर के होने से शरीर की स्वच्छता मे कमी आ जाती है, पर यह धारणा बेहद गलत है। शरीर में प्यूबिक हेयर के होने से स्वच्छता में कोई कमी नहीं आती है।
3. प्यूबिक हेयर पर शेविंग (shaving) का असर
अक्सर महिलाएँ अपने प्यूबिक हेयर को शेव करने के बजाए वैक्स (waxing) करना ठीक मानती है। क्योंकि उनको लगता है, शेव करने से प्यूबिक हेयर, मोटे आते है। पर हकीकत में ऐसा होता नहीं है, यह महज एक भ्रम है।
शेविंग (shaving) करने से प्यूबिक हेयर जड़ से न हटकर थोड़े ऊपर से कट जाते है, और यहाँ पर बालों का घेरा (circumference) ज्यादा होता है। इसी कारण फिर जब बाल बढ़ते है, तो सिर्फ ऐसा प्रतीत होता है कि बाल मोटे आए है।
4. प्यूबिक हेयर का कलर (color)
अगर आपके सिर के बालों और प्यूबिक हेयर का कलर अलग-अलग है, तो इसमे कोई चिंता की बात नहीं है। शरीर की अलग-अलग जगहों पर, मेलानिन (melanin) की मात्रा में अंतर के कारण यह होता है। मेलानिन बालों को रंग देने के लिए जिम्मेदार होता है।
5. प्यूबिक हेयर की शेविंग और आत्मविश्वास (confidence) का संबंध
प्यूबिक हेयर की शेविंग का स्वच्छता से तो कोई संबंध नहीं, पर आत्मविश्वास से जरूर है। प्यूबिक हेयर की शेविंग से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और शरीर में गुड फीलिंग (feel good feeling) आती है। जिसके कारण हमें खुद के लिए अच्छा महसूस होता है।
6. प्यूबिक हेयर और उम्र का संबंध
जैसे उम्र के साथ, सिर के बाल कम होने लग जाते है। ठीक उसी प्रकार उम्र के साथ,प्यूबिक हेयर भी कम और पतले होने लग जाते है।
7. प्यूबिक हेयर की वैक्सिंग (waxing) और शेविंग (shaving)
प्यूबिक हेयर की वैक्सिंग और शेविंग, सबका अपना पर्सनल (personal) फ़ैसला होता है। मगर प्यूबिक हेयर की वैक्सिंग और शेविंग करने के बाद, कई लोगों को उन जगहों पर ऐलर्जी (allergy) भी हो जाती है। अगर आपको भी किसी प्रकार की कुछ दिक्कत लगे, तो ये सब कराना बंद कर देना चाहिए।
पढ़िए : क्या आप अपनी Vagina से जुड़ी ये 5 बातें जानते हैं ?