/hindi/media/post_banners/m6FleGFtV4Jo5Rh1HWDe.jpeg)
/filters:quality(1)/hindi/media/post_banners/m6FleGFtV4Jo5Rh1HWDe.jpeg)
प्यूबिक हेयर, किशोरावस्था (teenage) के समय से गुप्तांगों (private parts) पर आना शुरू हो जाते है। इनको हटाना या न हटाना, सबकी अपनी मर्जी होती है। और किस तरीके से हटाना है, यह भी लोग अपने-अपने लिहाज़ से तय करते है। प्यूबिक हेयर जहां गुप्तांग को सुरक्षा प्रदान करते है, वहीं इनको हटाने से कई तरह के साइड ईफेक्ट्स (side effects) भी लोगों में देखे गए है। अगर आप भी अपने प्यूबिक हेयर को हटाने का सोच रहें है, तो आपको इससे होने वाले साइड ईफेक्ट्स के बारे मे पता होना जरूरी है। ताकि आप पहले से, अपने दिमाग में चीजों को ठीक से तय कर पाए। pubic hair hatane ke nuksan
प्यूबिक हेयर को हटाने के दौरान, इस्तेमाल की गई चीज़ो से योनि में इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है। और साथ ही, गुप्तांग के बालों के हटने से योनि का रास्ता, एकदम साफ हो जाता है और तमाम तरह के जीवाणु आराम से योनि में प्रवेश कर लेते है। इस कारण भी योनि में इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।
साथ ही, बार-बार योनि के बाल हटाने से वहाँ का पी एच भी बदल सकता है और जीवाणुओं की वृद्धि हो सकती है। जीवाणु, या यीस्ट इन्फेक्शन (yeast infection) से योनि से डिस्चार्ज और बदबू आ सकती है। योनि में होने वाले किसी मामूली इन्फेक्शन को तक, यदि ठीक समय से देखा और इलाज न करा जाएँ, तो वो बेहद खतरनाक रूप लेते पाए गए है।
योनि, शरीर की एक बेहद sensitive जगह होती है। बेहद मामूली सी चीजों से भी, इस जगह को काफी फ़र्क पड़ता है।
प्यूबिक हेयर के हटने से, अंडरवियर की रगड़, ठीक योनि के होंठों पर पड़ती है। और योनि के बेहद संवेदनशील होने के कारण उसे इससे काफ़ी परेशानी होती है।
प्यूबिक हेयर को हटाने के बाद, उस जगह पर काफ़ी खुजली भी होती है। औरर दुबारा बाल आते समय भी यह परेशानी होती है।
प्यूबिक हेयर को हटाने के दौरान,त्वचा (skin) पर चोट लगने का डर रहता है।
शेविंग (shaving) के दौरान ब्लेड (blade) से कट लग सकता है, जिससे ब्लीडिंग हो सकती है और इसी कारण इन्फेक्शन तक हो जाता है। वैक्सिंग (waxing) में बाल बाहर खींच कर हटाते हैं, जिससे चोट लग सकती है और इससे योनि को तकलीफ़ होती है।
प्यूबिक हेयर हटाने के 4 नुकसान
1. इन्फेक्शन (infection) होने का खतरा
प्यूबिक हेयर को हटाने के दौरान, इस्तेमाल की गई चीज़ो से योनि में इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है। और साथ ही, गुप्तांग के बालों के हटने से योनि का रास्ता, एकदम साफ हो जाता है और तमाम तरह के जीवाणु आराम से योनि में प्रवेश कर लेते है। इस कारण भी योनि में इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।
साथ ही, बार-बार योनि के बाल हटाने से वहाँ का पी एच भी बदल सकता है और जीवाणुओं की वृद्धि हो सकती है। जीवाणु, या यीस्ट इन्फेक्शन (yeast infection) से योनि से डिस्चार्ज और बदबू आ सकती है। योनि में होने वाले किसी मामूली इन्फेक्शन को तक, यदि ठीक समय से देखा और इलाज न करा जाएँ, तो वो बेहद खतरनाक रूप लेते पाए गए है।
2. Sensitive योनि को खतरा।
योनि, शरीर की एक बेहद sensitive जगह होती है। बेहद मामूली सी चीजों से भी, इस जगह को काफी फ़र्क पड़ता है।
प्यूबिक हेयर के हटने से, अंडरवियर की रगड़, ठीक योनि के होंठों पर पड़ती है। और योनि के बेहद संवेदनशील होने के कारण उसे इससे काफ़ी परेशानी होती है।
3. खुजली की समस्या
प्यूबिक हेयर को हटाने के बाद, उस जगह पर काफ़ी खुजली भी होती है। औरर दुबारा बाल आते समय भी यह परेशानी होती है।
4. कट या चोट लगने का डर
प्यूबिक हेयर को हटाने के दौरान,त्वचा (skin) पर चोट लगने का डर रहता है।
शेविंग (shaving) के दौरान ब्लेड (blade) से कट लग सकता है, जिससे ब्लीडिंग हो सकती है और इसी कारण इन्फेक्शन तक हो जाता है। वैक्सिंग (waxing) में बाल बाहर खींच कर हटाते हैं, जिससे चोट लग सकती है और इससे योनि को तकलीफ़ होती है।
पढ़िए : अपने Pubic Area को Hair-Free रखने के लिए सबसे अच्छे तरीके