Advertisment

अरेंज मैरिज करने से पहले दूल्हे से ये 7 सवाल ज़रूर पूँछें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ये रहे वो 7 सवाल जो अरेंज मैरिज करने से पहले दूल्हे से ज़रूर पूछने चाहियें -


1. "तुम्हारा दहेज को लेकर क्या विचार है?"

Advertisment

उनसे पूछिये कि वो दहेज को कैसे देखते हैं, क्या वो आपके पेरेंट्स से किसी भी फॉर्म में दहेज की माँग करेंगे या बिना माँगे दहेज मिलने पर एक्सेप्ट कर लेंगे? ये सवाल ऐसा है जिसमें झूठ बोलने का कोई स्कोप नहीं है। अगर वो दहेज लेने से स्पष्ट रूप में मना करते हैं तो ही रिश्ते की बात आगे बढ़ाइये।

2. "क्या तुम्हें मेरे जॉब करने से समस्या है?"

Advertisment

अगर आप जॉब करती हैं और शदी के बाद भी अपनी जॉब कंटिन्यू करना चाहती हैं तो इस बारे में पहले से बात कर लीजिये। ऐसा ना हो कि शादी के बाद वो आपको जॉब करने से रोकने लगें और आप "इतनी सी बात" के लिए शादी न टूट जाए, इस चक्कर में जॉब छोड़ दें।

3. "तुम शादी क्यों करना चाहते हो?"

Advertisment

उनसे जानिए कि वे शादी क्यों करना चाहते हैं। वो सच में जीवनसाथी चाहते हैं या बस घर संभालने के लिए कोई चाहिए। कई बार लोग फैमिली के प्रेशर में आके या अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए शादी करने का फैसला कर लेते हैं। ऐसे इंसान से शादी अवॉइड करें वरना आपको ही परेशानी होगी।

4. "क्या तुम्हें किसी चीज़ की लत है?"

Advertisment

उनसे उनकी बुरी आदतों के बारे में ज़रूर पूँछें क्योंकि आपको उस इंसान के साथ पूरी ज़िंदगी बितानी है। उनसे पूछीये कि उन्हें सिगरेट या शराब का नशा तो नहीं है। हो सकता है कि आपको इस बात से दिक्कत ना हो लेकिन तैयार रहना ज़रूरी है। ऐसा न हो कि आप शादी के बाद उनकी आदतें बर्दाश्त ही ना कर पाएँ।

5. "शादी के बाद घर का काम और खर्च कैसे बंटेंगे?"

Advertisment

अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो उनसे पूछीये कि शादी के बाद घर का काम कैसे डिवाईड होगा और डिवाइड होगा भी या नहीं। ज्यादतर लोग अपनी पत्नि से उम्मीद करते हैं कि वो जॉब के साथ घर का भी सारा काम अकेले करें इसीलिए इसपर बात होना ज़रूरी है। इसके अलावा ये भी पूछे कि घर के खर्चे किस तरह से बंटेंगे और आप अपनी मर्ज़ी से अपनी सैलरी खर्च कर सकती हैं या उन्हें कोई समस्या है।

6. "तुम्हारा घरेलू हिंसा पर क्या स्टैंड है?"

Advertisment

उनसे औरतों के खिलाफ़ हिंसा के विषय में ज़रूर सवाल पूछें और खुल कर अपनी राय रखने को कहें। वो केवल हाँ या ना बोलकर ना निकल जाएँ इस बात का ध्यान रखियेगा। इससे आपको आईडिया लग जाएगा कि वो किस तरह के इंसान हैं। अब ये हो सकता है कि वो झूठ बोल कर निकल जाएँ पर कमसे कम आपको तसल्ली रहेगी कि आपने इस बारे में बात की है और अगर शादी के बाद वो आप पर किसी भी तरह की हिंसा करते हैं तो आसानी से उन्हें छोड़ सकती हैं।

7. "फैमिली प्लानिंग कैसे होगी?"


आप अपना फ्यूचर किस तरह से देखती हैं, शादी के बाद बच्चे चाहती हैं या नहीं, चाहती हैं तो कितने और कब चाहती हैं, ये सब उन्हें बताईये और उनसे पूछिये कि वो आप पर बच्चों को लेकर किसी तरह का प्रेशर तो नहीं बनाएँगे। साथ ही ये भी पूछिये कि उनका परिवार से मामले में किसी तरह का हष्तकक्षेप तो नहीं करेगा।

पढ़िये: अरेंज मैरिज करने के 5 फायदे

रिलेशनशिप अरेंज मैरिज में पूछे जाने वाले सवाल
Advertisment