Rakesh Bapat and Shamita Shetty: राकेश बापट ने कहा शमिता शेट्टी उनके लिए फ्रेंड से बढ़कर हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Rakesh Bapat and Shamita Shetty Connection in Big Boss House


इन दोनों का कनेक्शन बिग बॉस OTT में साफ़ नज़र आ रहा था और फैंस इन्हें प्यार से Shara बुलाते हैं। इस बार का बिग बॉस कनेक्शन वाले कांसेप्ट के साथ आया था जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे का कनेक्शन बन कर शो में खेल आगे बढ़ना था। शिल्पा की बहन
Advertisment
शमिता शेट्टी के कनेक्शन थे राकेश बापट। बता दें कि राकेश और शमिता का कनेक्सन फैंस को काफी रियल लगने लगा था। शो में राकेश और शमिता हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखे जाते थे।

एपिसोड्स में शमिता और राकेश के बीच बढ़ती नजदियाँ साफ़ देखी जा सकती थीं। नॉमिनेशन वाले एक एपिसोड में दिखाया गया था किस तरह शमिता ने अपने परिवार की चिट्टी राकेश को सेव करने के लिए फाड़ दी थी। दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे को किस करते और काफी करीब आते दिखे, जिसे लेकर फैंस में काफी एक्ससाइटमेंट है।
Advertisment

बिग बॉस OTT अब ख़त्म हो चुका है और शमिता 3rd रनर अप थीं


बिग बॉस OTT की विनर थीं दिव्या अग्रवाल। निशांत भट OTT के पहले रनर अप बने और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी तीसरी पोजीशन पर आयी। यह तीनों अब बिग बॉस के सीजन 15 में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे। बिग बॉस OTT को करण जौहर ने होस्ट किया है और विनर को 25 लाख रुपए बने हैं। दिव्या अग्रवाल की जर्नी बिग बॉस में बहुत ही अच्छी रही है।
Advertisment

Big Boss 15 Update


Big Boss 15 को एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे और इसका टीज़र आउट हो चुका है। बिग बॉस 15 के कंस्टेस्टेंट्स के नाम हैं प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी, अनुषा दांडेकर, राकेश बापट और प्रिया बनर्जी।
एंटरटेनमेंट