Advertisment

Shilpa Shetty Instagram: राज कुंद्रा 61 दिन बाद जेल से बाहर आए, शिल्पा ने लिखा तूफ़ान के बाद रेनबो

author-image
Swati Bundela
New Update
शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा लम्बे बाद जेल से बाहर आए हैं। 19 जुलाई को इनको पोर्न मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से लगातार कोशिशों के बाद भी इनको बैल नहीं मिल पा रही थी। शिल्पा राज कुंद्रा को फाइनली 2 महीने बाद बैल मिलने को लेकर बहुत खुश हैं और इन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया जिस में लिखा था भारी तूफ़ान के बाद रेनबो प्रूव करता है कि अच्छी चीज़ें भी होती हैं।

Advertisment

Shilpa Shetty Instagram



शिल्पा हमेशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने हालात बताती रहती हैं। इससे पहले भी इन्होंने कई मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल कोट्स डाले थे। इस से पहले शिल्पा शेट्टी ने एक बुक का पैराग्राफ शेयर किया जिस में लाइफ के पॉज बटन को लेकर लिखा था। इस में इंग्लिश में लिखा था “हम अपनी लाइफ में पॉज बटन नहीं दबा सकते हैं। हर एक दिन की गिनती होती है चाहे हम अच्छा करे या बुरा। वो दिन भी जब हम टाइम को निकल देते है लाइफ स्ट्रेस्फुल होने के कारण।

Advertisment

शिल्पा राज कुंद्रा के लिए मन्नत मांगने के लिए वैष्णो देवी मंदिर गयी थीं



यह अभी वैष्णो माता के मंदिर भी गयी थीं और इन्होंने मंदिर जाने के लिए 13 किलोमीटर पैदल भी चला और इनके साथ पुलिस भी थी। शिल्पा हमेशा से पूजा पाठ करती आयी हैं और यह भगवान में बहुत आस्था रखती है। इन्होंने अभी अपने घर पर गणेश स्थापना भी की थी और इनके बच्चों ने भी इस में खूब साथ दिया था। अब शिल्पा मन्नत मांगने के लिए वैष्णो माता के मंदिर में देखी गयीं। इन्होंने मंदिर जाने के लिए 13 किलोमीटर पैदल भी चला और इनके साथ पुलिस भी थी। इन्होंने पूरी आस्था से माँ के जयकारे लगाते हुए दर्शन किए और सभी को बताया कि इनको दर्शन करके बहुत ख़ुशी मिली है।
Advertisment


क्या था पूरा राज कुंद्रा मामला?



मुंबई पुलिस ने इस केस को लेकर 1400 पेज की चार्जशीट फाइल की है जिस में यही लिखा गया है कि बिजी होने के कारण से शिल्पा को इनके पति के कामों के बारे में पता नहीं लग पाया। राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था और इसके बाद यह एक महीने तक जेल में ही थे। यह अश्लील वीडियोस हॉटशॉट्स एप के ज़रिए अपलोड करते थे। इनकी कंपनी विआन इंडस्ट्रीज के ज़रिए यह वीडियोस का काम चलाया करते थे और इन्होंने इससे सब्सक्रिप्शन के बेसिस पर बहुत पैसे कमाए हैं जो कि सारे गलत है।
एंटरटेनमेंट
Advertisment