Rakshabandhan gift ideas - भाई- बहन के प्यार और उनके खूबसूरत रिश्तें का ये त्यौहार भारत में खूब धूम-धाम से मनाया जाता है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है और भाई हमेशा अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। राखी आते ही न सिर्फ बहनों के चेहरे पर रौनक आजाती है बल्कि बाज़ारों और दुकानों की रंगत भी बदल जाती है।चारों तरफ रंग-बिरंगी राखी होती है। इस साल राखी पर अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट करें , जो उनके काम भी आये और जिनसे बहनों के चेहरे भी खिल उठें।
Rakshabandhan gift ideas :
1.आजकल गैजेट का है जमाना
एअरपॉड्स , लैपटॉप, स्मार्ट वॉचेस आजकल मार्किट में बहुत फेमस हैं। हो न हों आपकी बहन को भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का शौक जरूर होगा। ऐसे में आप अपने बहन की पसंद के अनुसार स्मार्ट वाच या एअरपॉड्स गिफ्ट कर सकते हैं।आजकल हर कोई ट्रेंड के साथ कदम मिला के चलना चाहता है तो मार्किट में न्यू लांच गैजेट्स का सरप्राइज आपकी बहन को जरूर पसंद आने वाला है।
2.ड्रेस होती है फर्स्ट चॉइस
ज्यादातर लड़कियों को कपड़ों का बहुत शौक होता है।ऐसे में हर भाई के मन में गिफ्ट देने के लिए कपड़ों का ही ख्याल आता है। लेकिन आजकल के ट्रेंड में ड्रेसेस का बहुत चलन हुआ है। ड्रेस यानि वन-पीस ; आजकल लड़किया फॉर्मल लुक हो या कासुअल ड्रेसेस पहनना ही प्रेफर करती हैं ,ऐसे में होनी बहन की पसंद की ड्रेस खरीदना न भूलें।
3.Make-up है एक लेवल अप
भाई-बहन के नोक-झोंक तो बड़े ही फेमस हैं। ज्यादातर घरों में भाई अपनी बहन को ज्यादा मेकअप करने के लिए चिढ़ाते हैं , लें क्या आपको पता है कि यही मेकअप का आईडिया आपकी बहन को राखी के स्पेशल डे पर इतना खुश कर सकता है। आप चाहें तो अपनी बहन को अच्छी ब्रांड का मेकअप किट आर्डर कर सकते हैं।
4.चॉकलेट होती है फर्स्ट चॉइस
गिफ्ट की बात आये तो सबसे पहले दिमाग में चॉकलेट ही आता है।ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि चॉकलेट तो आमतौर पर सभी का पसंदीदा होता है।भाई बहन के इस रिश्तें को खूबसूरत मिठास से भरने के लिए चॉकलेट का डिब्बा राखी का बेस्ट गिफ्ट बन सकता है। इस राखी अगर आप भी अपनी छोटी बहन को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो मिठाई की जगह चॉकलेट का चुनाव जरुरी है।
5.शादी-शुदा बहनें हो तो ज्वेलरी गिफ्ट करना है बेस्ट
अगर आपकी बहन शादी-शुदा है और आपसे बड़ी है तो कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं। आप अपनी बहन को प्यारी सी ज्वेलरी सेट गिफ्ट कर सकते हैं।साड़ी और अन्य पहनावे के साथ ज्वेलरी का यूज़ आपकी बहन बखूबी करेगी। गिफ्ट सही मायने में वो ही अच्छा होता है जो इस्तेमाल में आ सके, इसीलिए अगर आपका बजट अच्छा हो तो आप अपनी बहन को सोने या चांदी के ज्वेलरी सेट गिफ्ट कर सकते हैं।