Big Boss OTT में रश्मि और देवोलिना भट्टाचार्जी का ग्लैमरस अंदाज़ देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

author-image
Swati Bundela
New Update


रश्मि और देवोलिना बिग बॉस OTT में: नए कांसेप्ट के साथ लांच हुआ बिग बॉस ओटीटी अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। 18 सितम्बर को बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है। ऐसे में हर वीकेंड कोई ना कोई खास मेहमान कंटेस्टेंट्स से मिलने आता है। क्योंकि हर वीकेंड कोई न कोई एलिमिनेट भी होना होता है। शो में अब केवल 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जो फिनाले राउंड तक पहुंचे हैं। इसी दौरान शो में इन 6 कंटेस्टेंट्स से बात करने के लिए टीवी की दो ग्लैमरस बहुओं ने शिरकत की। 

Advertisment

रश्मि और देवोलिना बिग बॉस OTT में: कंटेस्टेंट्स से की अनफिल्टर ओटीटी चैट

हर वीकेंड कोई न कोई खास सेलिब्रिटी बिग बॉस ओटीटी में शिरकत करता है। इस वीकेंड रश्मि देसाई और देवोलिना भटचार्जी बिग बॉस में शिरकत कर्त नज़र आयीं। शो में इन दोनों ने कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल किये और अनफिल्टर ओटीटी चैट का हिस्सा भी बने।
बता दें कि इससे पहले रश्मि और देवोलिना बिग बॉस में कंटेस्टेंट के रूप में आचुकी हैं और वो लगातार से गेम को फॉलो करती हैं।

निशाने पर रहे राकेश, शमिता और दिव्या

रश्मि और देवोलिना ने वैसे तो सभी कंटेस्टेंट्स से बातें की और गेम को और अच्छे से एक्स्प्लोर करने की नसीहत भी दी, लेकिन दोनों सेलिब्रिटी गेस्ट्स ने राकेश बापट, शमिता और दिव्या अग्रवाल की ट्रायंगुलर बॉन्डिंग पर कुछ स्ट्रेट फोरवोर्ड सवाल पूछे। राकेश के गेम प्ले को लेकर भी शो में गेस्ट के सामने काफी सवाल उठाये गए।

Advertisment

रश्मि और देवोलिना का लुक हुआ वायरल

शो में दोनों के आने से माहौल में काफी जोश भर गया। दोनों काफी एनर्जेटिक लग रही थीं। बात करें उनके ऑउटफिट की तो रश्मि आसमानी आउटफिट में नजर आईं और उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा था। एक्ट्रेस पर ये आउटफिट सूट कर रहा था। वे बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

वहीं दूसरी तरफ, देवोलिना ने अपने साड़ी लुक को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके फंस की खूब तारीफ बटोरी। टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी साड़ी में काफी बोल्ड नज़र आरही थीं। डीप कट वाला ब्लाउज और सिल्वर सितारों से जड़ी साड़ी में वाकई देवोलिना ने आइडिअन्स के होश उड़ा दिए।


एंटरटेनमेंट