New Update
/hindi/media/post_banners/3HTYuTfIjd8oIQR1C2TU.jpg)
Rashmi Rocket Film
इस फिल्म में तापसी पन्नू एक एथलीट का किरदार निभा रही हैं जिसके साथ जेंडर टेस्ट के नाम पर आखिरी वक़्त पर स्कैम कर दिया जाता है। यह इंडिया के लिए खेलना चाहती हैं लेकिन इनको गेम से बाहर निकाल दिया जाता है। इसके बाद यह अपनी पूरी ताकत लगाकर अपने हक़ के लिए लड़ती हैं और जीतकर बताती हैं।
यह कहानी है गुजरात की एक छोटी सी लड़की की जो कि बहुत मेहनत करके इंडिया के लिए नेशनल लेवल तक पहुँचती है। यह कई लेवल के कम्पटीशन में हिस्सा लेकर इस मुकाम तक पहुँचती हैं। रश्मि के माँ बाप और पति इनको सपोर्ट करते हैं और इनको अपने सपने पूरे करने की हिम्मत देते हैं।
टेस्ट से बाहर निकाल देने के बाद यह काफी टूट जाती हैं और अपने सपनों के आगे हार मान लेती हैं। इसके बाद यह इंडिया के लीगल सिस्टम पर अपना भरोसा दिखाती हैं और उससे ही इन्साफ की मांग करती हैं।
रश्मि रॉकेट फिल्म रिलीज़ होने का डेट और टाइम क्या है?
इस फिल्म में मुख्या किदार में तापसी पन्नू हैं और उनके पार्टनर को रोल फिल्म में अभिषेक बैनर्जी निभा रहे हैं। फिल्म में सुप्रिया पाठक रश्मि की माँ का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म को OTT पर रिलीज़ करने का तय किया गया है और यह ZEE5 पर रिलीज़ की जाएगी। इसकी रिलीज़ डेट 15 अक्टूबर यानि कि कल की है। कल दशेहरा के दिन यह फिल्म दिन में 12 बजे रिलीज़ कर दी जाएगी।