New Update
/hindi/media/post_banners/Rag3UbeXpdxnlE3vmkkl.jpg)
रश्मि रॉकेट फिल्म कब और कहाँ देखें? Rashmi Rocket OTT Release
यह फिल्म OTT पर रिलीज़ होगी और इसी महीने 15 अक्टूबर को होगी। इस फिल्म के लिए तापसी ने थिएटर को छोड़ OTT पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी इनकी दो फिल्में हसीन दिलरुबा और एनाबेले सेतुपति OTT पर ही रिलीज़ हुई थी। तापसी इसके अलावा भी 3 से 4 फिल्मों पर काम कर रही हैं और इनका करियर अभी बेहद अच्छा चल रहा है। यह फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं अगर आपके पास इसका सब्सक्रिप्शन है तो।
फिल्म का ट्रेलर का रिस्पांस कैसा था?
कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था और सभी ने इस पर बहुत अच्छा रिस्पांस दिया था। इस फिल्म को लोग एथलीट की असल ज़िन्दगी से कनेक्ट कर पाते हैं जिसके कारण से यह सभी को पसंद भी आ रही है। फिल्म में जब तापसी यानि रश्मि इंडिया के लिए खेलने जाती हैं तो टेस्ट के नाम पर इनके साथ स्कैम होता हैं और इन्हें गेम से बैन कर दिया जाता है। इससे चारों तरफ इनकी बदनामी होती और इन्हें लोग बहुत बुरा भला कहते हैं। इस टेस्ट का नाम जेंडर वेरिफिकेशन टेस्ट होता है और इसके चलते इनको फ़र्ज़ी केस में फसा दिया जाता है।
यह फिल्म एक जेंडर वेरिफिकेशन टेस्ट के आस पास घूमती है। यह उन एथलिट के लिए है जिन्हें इस टेस्ट का नाम देकर धोका दिया जाता है। इस में तापसी एक ऐसी लड़की के रूप में दिख रही हैं जो अपने हक़ के लिए लड़ने के लिए पूरी जान लगा देती हैं और आखिर में जीतकर बताती हैं।