New Update
/hindi/media/post_banners/wVMiDHhWLrKhyum9az6o.jpg)
क्या बताया शाहरुख़ खान के बारे में?
शाहरुख़ खान के बारे में आगे बात करते हुए रीनी सेन ने बतया की वो आपको बहुत इम्पोर्टेन्ट फील करवाते हैं और उनसे बात करते हुए ऐसा महसूस होता है की आप दोनों के अलावा और कोई भी आस-पास नहीं है। उन्होंने ये भी बताया की एक स्ट्रांग और के साथ-साथ वो बहुत काइंड और पोलाइट भी हैं।
प्रियंका चोपड़ा को भी करती हैं एडमायर
अपने और पसंदीदा कलाकारों के बारे में बात करते रीनी ने बताया की उन्हें शाहरुख़ खान के अलावा प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है। वो काफी इंडिपेंडेंट और स्ट्रांग हैं और उनकी ये क्वालिटी उन्हें सबसे ज़्यादा अच्छी लगती है। प्रियंका चोपड़ा के बारे और आगे बात करते हुए उन्होंने बताया की वो पूरे ग्लोबल प्लेटफार्म को डोमिनेट कर रही हैं पर फिर भी इतनी वार्म हैं। ऐसे लोगों से मिल कर वो खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं।
एक्टिंग करीयर के बारे में भी बात की
रीनी ने अपने एक्टिंग के तरफ रुझान के बारे में बात करते हुए बताया की उनकी जर्नी उनकी माँ से काफी अलग होगी। इसलिए वो सिर्फ अपनी माँ के एक्सपेरिएंसेस को सुन सकती हैं लेकिन अपने करियर के ऊपर क्या काम करना है और क्या डिसिशन लेना है ये सिर्फ उनका फैसला होगा। अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने ये भी बताया है की अभी उनको कैमरा के सामने आए हुए ज़्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है।
अपनी माँ के साथ काम करना चाहती हैं रीनी
अपनी माँ के साथ काम करने की बात पर रीनी ने बताया की किसी इन वो य ज़रूर एक्सपीरियंस करना चाहेंगी। इस बारे में उन दोनों ने घर में भी बहुत बात की है पर उन्हें ये भी पता है की अपनी मॉम के लेवल तक पहुंचने में अभी उन्हें बहुत समय लगेगा। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज "आर्या" ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है और वो तबसे उनके साथ काम करने के लिए इच्छुक हैं।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us